22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर के नीचे दबने से दो लोगों की मौत, जेसीबी की मदद से निकले गए शव, विधायक टोला के पास हुई घटना

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार

less than 1 minute read
Google source verification
Two people died after being crushed under a tractor, bodies were taken out with the help of JCB, incident happened near MLA Tola.

Two people died after being crushed under a tractor, bodies were taken out with the help of JCB, incident happened near MLA Tola.

डिंडौरी/बजाग. गोपालपुर से बजाग की ओर ट्राली में गेंहू का भूसा लोड कर जा रहा ट्रेक्टर बाहरपुर ग्राम के विधायक टोला के नजदीक अनियंत्रित होकर इंजिन सहित पलट गया। हादसे में इंजिन में सवार चार लोगों में से दो की इंजिन में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर गोपालपुर से भूसा लेकर बजाग की ओर आ रहा था।
सामने से आ रहे वाहन को साइड देते समय हुआ हादसा
विधायक टोला के नजदीक सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के फेर में अनियंत्रित होकर बीच सडक़ में पलट गया। ट्रैक्टर में अंगई ग्राम के चार मजदूर सवार थे। इनमें से दो मजदूर सालिक राम पिता धूलिया 40 वर्ष और मनमोहन पिता मंगल 35 वर्ष इंजिन के नीचे आ गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरु कर दी है। मृतकों के शवों को जेसीबी की मदद से निकाल कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रेक्टर में गेहूं का भूसा लोड था विधायक टोला के पास किसी वाहन को साइड देने के चक्कर में वाहन लपट गया जिसके नीचे आने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद मौके से फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश भी की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।