
Until i win i don't give up
डिंडोरी. जिले की बेटी के बाद अब जिले के एक बेटे ने भी सिविल जज की परीक्षा पास कर मध्यप्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है।शिक्षक पिता शिव कुमार नागेश व गृहणी माता यशोदा बाई के पुत्र 27 साल के अजय ने अपनी मेहनत और परिश्रम के बलबूते आज यह मुकाम को हासिल किया है।अजय ने बताया कि इंससइ करने के बाद ससउ किया और पिछले चार साल से लगातार सिविल जज के लिए प्रयास किया तीन बार इंटरव्यू में फेल होने के बाद चौथी बार में माता पिता व ब?े भाई के आशीर्वाद व उनके मार्गदर्शन और मेरे अथक प्रयासों से मुझे मेरी मंजिल मिली।
बचपन से थी ख्वाईश सिविल जज बनु
अजय ने आगे बताया कि मेरी बचपन से ख्वाईश या सपना कहूं तो सिर्फ सिविल जज बनने की थीएऔर मैंने मेरे लक्ष्य को आगे रखकर बचपन से ही क?ी मेहनत और अनुशासन में रहते हुए हर दिन 6 से 7 घण्टे तक प?ाई की और आज मैने अपने मुकाम को हासिल किया।वैसे तो अजय को सबसे ज्यादा रुचि प?ाई करने में ही है लेकिन इसके अलावा उन्हें संगीत सुनना और क्रिकेट खेलना भी बहुत भाता है।अजय की इस सफलता के लिए उनके परिजनों गांव व जिले वासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी।
Published on:
23 Aug 2019 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
