26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब तक जीतना जाऊं मैं हार न मानु

अजय के जज्बे ने बनाया सिविल जज

less than 1 minute read
Google source verification
Until i win i don't give up

Until i win i don't give up

डिंडोरी. जिले की बेटी के बाद अब जिले के एक बेटे ने भी सिविल जज की परीक्षा पास कर मध्यप्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है।शिक्षक पिता शिव कुमार नागेश व गृहणी माता यशोदा बाई के पुत्र 27 साल के अजय ने अपनी मेहनत और परिश्रम के बलबूते आज यह मुकाम को हासिल किया है।अजय ने बताया कि इंससइ करने के बाद ससउ किया और पिछले चार साल से लगातार सिविल जज के लिए प्रयास किया तीन बार इंटरव्यू में फेल होने के बाद चौथी बार में माता पिता व ब?े भाई के आशीर्वाद व उनके मार्गदर्शन और मेरे अथक प्रयासों से मुझे मेरी मंजिल मिली।
बचपन से थी ख्वाईश सिविल जज बनु
अजय ने आगे बताया कि मेरी बचपन से ख्वाईश या सपना कहूं तो सिर्फ सिविल जज बनने की थीएऔर मैंने मेरे लक्ष्य को आगे रखकर बचपन से ही क?ी मेहनत और अनुशासन में रहते हुए हर दिन 6 से 7 घण्टे तक प?ाई की और आज मैने अपने मुकाम को हासिल किया।वैसे तो अजय को सबसे ज्यादा रुचि प?ाई करने में ही है लेकिन इसके अलावा उन्हें संगीत सुनना और क्रिकेट खेलना भी बहुत भाता है।अजय की इस सफलता के लिए उनके परिजनों गांव व जिले वासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी।