25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब निर्माण की फोटो करें अपलोड, समय पर हो निर्माण कार्य

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
Upload photo of pond construction, construction work should be done on time

Upload photo of pond construction, construction work should be done on time

डिंडोरी. कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में अमृत सरोवर अभियान के तहत नवीन तालाबों का निर्माण किया जाएगा। इससे जल का संरक्षण होगा और जल स्त्रोत पुनर्जीवित होंगे। उन्होंने अमृत सरोवर अभियान के तालाबों का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर के तालाब निर्माण के कार्यों का जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी सतत् मॉनीटरिंग करेंगे। उपयंत्री तालाब निर्माण की स्थिति की रिर्पाट कर फोटो अपलोड करेंगे। कलेक्टर रत्नाकर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंजू अरूण कुमार, एसडीएम डिंडोरी बलवीर रमण, एसडीएम शहपुरा काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंजूलता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले में विभिन्ने विवाह कार्यक्रम होंगे। विभागीय अधिकारी विवाह कार्यक्रमों में सतत निगरानी रखें। जिससे बाल विवाह रोके जा सके। उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणामों के संबंध में लोगों को समझाईस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर रत्नाकर झा ने मुनगा एवं आम प्रोसेसिंग प्लांट के लिए स्थल चयन करने के निर्देश दिए। जिससे मुनगा और आम की खेती करने वाले किसानों से प्रोसेसिंग प्लांट के लिए कच्चा माल उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सडकों के किनारे-किनारे पौधरोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पौधरोपण के लिए आम, आंवला, कटहल, जामुन आदि पौधों का चयन करने को कहा। इसी प्रकार से अमृत सरोवर के तहत निर्माण किये जा रहे तालाबों के मेढ़ों पर भी वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही को नि:शुल्क गैस चूल्हा वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्रताधारी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ अनिवार्य रूप से दिया जाए। कलेक्टर ने राशन आपके ग्राम योजना की समीक्षा की। राशन वाहन के माध्यम से गांव-गांव तक खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश दिए। राशन वाहनों का नियमित रूप से भुगतान करने को कहा गया। उन्होने गेंहूं उपार्जन केन्द्रों की भी समीक्षा की। उन्होंने किसानों का उपज समर्थन मूल्य पर खरीदने और नियमित रूप से भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों से नियमित रूप से खाद्यान्न का उठाव करने को कहा। प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों को मूंग वितरण की समीक्षा की। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए 12 से 14 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों का अनिवार्य रूप से टीकाकरण करने को कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत प्रारंभ कार्यों की समीक्षा की। आंगनबाडी केन्द्रों और स्कूलों को विद्युतीकरण से जोडने के निर्देश दिए। ग्राम भाखा में हेरिटेज मदिरा प्लांट की समीक्षा की। उन्होंने भाखा माल में प्लांट निर्माण की स्थिति, बिजली कनेक्शन, नर्सरी निर्माण की समीक्षा की। कलेक्टर ने संबल योजना, सीएम हेल्पलाईन और प्रभारी मंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चंद्रविजय महाविद्यालय चौराहा से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जिससे चौराहा में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा न हो सके। उन्होंने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।