
Villagers pelted stones at stone crushers, vandalized vehicles, employees saved their lives by hiding in the room
डिंडोरी. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खिरसानी में संचालित स्टोन क्रशर में सोमवार की सुबह लगभग आधा सैंकड़ा ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया और वहां खड़े वाहनों में पत्थर मारकर तोड़ फोड़ की जिससे वाहनों के कांच टूट गये। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने क्रशर में होने वाले ब्लास्टिंग व उडऩे वाली डस्ट से परेशान होकर घटना को अंजाम दिया है। वहीं क्रंशर संचालक ने आरोप लगाया है कि स्थानीय लोगो ने द्वेष पूर्वक ग्रामीणों को उकसाकर घटना को अंजाम दिया है। वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
वाहन क्षतिग्रस्त, छिपकर बचाई जान
स्टोन क्रशर संचालक कृष्णा परमार ने आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे गांव के ही दो लोग आधा सैंकड़ा से अधिक ग्रामीणों के साथ गाली गलौज करते हुए क्रशर प्लांट में हमला कर दिया और पत्थर मारने लगे। डर के कारण वह अपने कर्मचारी के साथ कमरे में छुप कर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों के द्वारा पत्थर मारकर वहां खड़ी दो बाइक, जेसीबी मशीन एवं हाइवा का कांच तोड़ दिया। क्रशर संचालक का कहना है कि वह छिप गए थे यदि वह मौके पर मौजूद होते तो उनके साथ भी घटना घट सकती थी।
स्वीकृति के बाद कर रहे ब्लास्टिंग
क्रशर संचालक का कहना है कि हमारे द्वारा स्वीकृत खदानों में नियमानुसार दिन में ब्लास्टिंग की जा रही है। गांव के ही कुछ लोग उससे रंजिश रखते हैं। रंजिश के चलते दोनो ने पूर्व में भी उसके साथ विवाद किया था। इसके बाद अब वह दोनों ग्रामीणों को गुमराह कर हमला कर इस घटना को अंजाम दिया है। क्रशर संचालक ने बताया कि वह अपने कर्मचारी के साथ कमरे में छिपकर पूरे घटना क्रम को देख रहे थे। लोग हमें गाली देते हुए वाहनों में तोड़ फोड़ कर रहे थे। उन्होने डायल 100 एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम में इसकी सूचना दी है। पत्थरबाजी में ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरे तक को तोड़ कर नष्ट कर दिया।
Published on:
16 May 2023 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allडिंडोरी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
