26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काली रेत और खराब ईंटों से बनाया जा रहा अनाज भंडारण के लिए वेयर हाउस

नियम को ताक में रखकर किया जा रहा है वेयर हाउस का निर्माण

less than 1 minute read
Google source verification
Warehouse for grain storage being made from black sand and bad bricks

Warehouse for grain storage being made from black sand and bad bricks

बजाग. जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनपुरी में अनाज रखने के लिए वेयरहाउस का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन कार्य कराए जाने के आरोप ग्रामीणों ने लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त निर्माण कार्य को देखने वाला कोई नहीं है। जिसका फायला उठकार ठेकेदार द्वारा मनमर्जी पूर्वक काम कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश राज सरकारी विपरण संघ द्वारा 72 लाख की लागत से वेयरहाउस का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य में बड़े स्तर पर अनियिमतता की जा रही है। वेयरहाउस में उपयोग की जा रही निर्माण सामग्री को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में काली रेत के साथ ही खराब र्इंट का उपयोग किया जा रहा है। जिससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त भवन के निर्माण में गुणवत्ता को कितना तवज्जो दिया जा रहा है। जिस प्रकार से निर्माण कार्य किया जा रहा है उससे उक्त भवन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन की उदासीनता के करण ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मौके में कोई तकनीकी सलाहकार भी मौजूद नहीं रहता और न ही कोई जिम्मेदार निर्माण कार्य का निरीक्षण करने ही पहुंचते हैं। अनाज भंडारण के लिए बनाए जा रहे उक्त भवन के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी है। इसके बाद भी इसे अनदेखा किया जा रहा है।