19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास यात्रा से कार्यों को मिली गति, लोगों के जीवन में आया बदलाव

जिपं सदस्य ने इमलई रैयत में विकास यात्रा कार्यक्रम को किया संबोधित

less than 1 minute read
Google source verification
Work got speed due to Vikas Yatra, there was a change in the lives of the people

Work got speed due to Vikas Yatra, there was a change in the lives of the people

डिंडोरी. विकास-यात्रा से जिले के विकास कार्यों को गति मिली है। इससे लोगो के जीवन में बदलाव आया है। विकास यात्रा में ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण कर हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया है। जिससे ग्रामीणों को जिला व जनपद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे। जिला पंचायत सदस्य ज्योति प्रकाश धुर्वे गुरूवार को ग्राम इमलई रैयत में विकास-यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर ओमप्रकाश धुर्वे, दुलीचंद उरैती, महेश धूमकेती, हेमसिंह ठाकुर, तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और आमजन मौजूद थे। जिला पंचायत सदस्य ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से प्रतिवर्ष दस हजार रुपए दिए जाते हैं। सरकार किसानों को खाद, बीज, कृषि यंत्र, सिचांई के उपकरण प्रदान करती है, जिससे किसान आधुनिक पद्धति से खेती कर सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से ग्रामीण महिलाओं को लाभांवित किया गया है। अब ग्रामीण महिलाएं भी गैस चूल्हा में खाना पका रहीं हैं। उन्होंने विकास-यात्रा कार्यक्रम में बिजली बचाओ, जल संरक्षण, बेटी पढाओ-बेटी बचाओ, नशामुक्ति और स्वच्छता के बारे मे लोगो को बताया। जिपं सदस्य ज्योतिप्रकाश धुर्वे ने ग्रामीणों को लाडली लक्ष्मी योजना और लाडली बहना योजना के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लाडली लक्ष्मी योजना और लाडली बहना योजना से महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त व सबल बना रही है। लाडली बहना योजना से अब बहनों को एक-एक हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। जिपं सदस्य ने विकास-यात्रा में प्रदेश शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में लोगो को जानकारी दी। उन्होंने हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण कर विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया।