22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

35% लोगों में इस वजह से बढ़ती है Blood Sugar, जानिए डॉक्टरों ने क्या कहा?

अहमदाबाद के डॉक्टरों द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि मधुमेह टाइप 2 से ग्रस्त हर तीन में से एक व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार का भोजन विकार है। यह चिंताजनक है क्योंकि सही खान-पान मधुमेह को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

2 min read
Google source verification
diabetics-have-eating-disor.jpg

35% People Have Rising Blood Sugar Due to Poor Eating Habits

अहमदाबाद के एक अध्ययन में पाया गया है कि मधुमेह (Diabetes) के 35% रोगियों को खान-पान (Food and drink) से जुड़ी कोई न कोई परेशानी है। इनमें से कुछ को तो भूख होने के बावजूद खाने में डर लगता है, तो कुछ कैलोरी गिनते-गिनते खाना भूल जाते हैं। अध्ययन के अनुसार, शहर के 250 मधुमेह रोगियों (Diabetic patients) पर किए गए सर्वेक्षण में 90 लोगों को खाने की आदतों से जुड़ी परेशानी पाई गई। इनमें से 21% पुरुष और 14% महिलाएं थीं।

अध्ययन में कहा गया है कि मधुमेह (Diabetes) का इलाज सही खान-पान (Food and drink) पर निर्भर करता है, इसलिए खाने की आदतों में गड़बड़ी चिंता का विषय है। डॉक्टरों का कहना है कि मरीजों को सही जानकारी और मनोवैज्ञानिक सलाह देकर इन परेशानियों को रोका जा सकता है।

अध्ययन में क्या बताया गया?

- 250 मधुमेह (Diabetes) रोगियों पर सर्वेक्षण किया गया।
- 90 (35%) लोगों में खाने की आदतों से जुड़ी परेशानी पाई गई।
- इसमें ज्यादा खाने से लेकर, बुलिमिया नर्वोसा और एनोरेक्सिया नर्वोसा जैसी गंभीर बीमारियां शामिल थीं।
- उम्र बढ़ने के साथ खाने की आदतों की परेशानी कम पाई गई।

यह भी पढ़ें-रातभर में ही कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर, इस फल से बनी रोटी का सेवन कर दे शुरू


डॉक्टरों की सलाह:
- डॉक्टरों का कहना है कि मधुमेह (Diabetes) से जुड़े वजन बढ़ने और अन्य स्थितियों का मनोवैज्ञानिक कारण भी हो सकता है।
- 20-30% मरीज खाने के बारे में गलत धारणा रखते हैं, जिसे दूर करना जरूरी है।
- मधुमेह रोगियों (Diabetic patients) के लिए सिर्फ डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट ही नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिकों की मदद भी लेनी चाहिए।
- युवा रोगियों में शरीर की छवि और दवाओं के प्रभाव को समझना जरूरी है।
- मरीजों को सही जानकारी देकर उनके खाने की आदतों को सुधारा जा सकता है।

इसका क्या मतलब है?

- मधुमेह रोगियों (Diabetic patients) को अपने खाने-पीने का ध्यान रखना जरूरी है।
- खाने से जुड़ी परेशानियों का पता लगाकर उनका इलाज कराना चाहिए।
- डायटीशियन और मनोवैज्ञानिक की सलाह लेना फायदेमंद हो सकता है।

आप क्या कर सकते हैं?

- अगर आपको खाने से जुड़ी कोई परेशानी है, तो डॉक्टर से बात करें।
-अपने खाने-पीने की आदतों का ध्यान रखें।
-संतुलित आहार लें और नियमित व्यायाम करें।
-अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें।

बड़ी खबरें

View All

रोग और उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल