25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Acupressure for good sleep: अच्छी नींद में मददगार है एक्यूप्रेशर, तनाव भी घटता, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

अच्छी नींद (good sleep) हर किसी को जरूरी है लेकिन कई बार तनाव और हार्मोन संबंधी कारणों से अनिद्रा हो सकती है। डॉ. पीयूष त्रिवेदी के अनुसार, अनिद्रा में ब्रीदिंग और अरोमा थैरेपी के साथ एक्यूप्रेशर (Acupressure) भी फायदेमंद है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Jul 06, 2023

good_sleep.jpg

Acupressure for good sleep

अच्छी नींद (good sleep) हर किसी को जरूरी है लेकिन कई बार तनाव और हार्मोन संबंधी कारणों से अनिद्रा हो सकती है। डॉ. पीयूष त्रिवेदी के अनुसार, अनिद्रा में ब्रीदिंग और अरोमा थैरेपी के साथ एक्यूप्रेशर (Acupressure) भी फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें-हाईट के हिसाब जानिए कितना होना चाहिए आपका वजन, ज्यादा है तो खतरे की घंटी!

एनमियां पॉइंट Enemy Point
क्वालिटी स्लीप और इंसोमनिया के लिए एनमियां पॉइंट को दबाते हैं। इसको नियमित दबाने से अच्छी नींद के साथ सपने भी अच्छे आते हैं। एनमियां पॉइंट गर्दन के ठीक पीछे की तरफ होता है। इस प्रेशर पॉइंट को धीरे-धीरे हल्के हाथों से सहलाने से नींद आ सकती है। इसे 10 मिनट तक सहलाना चाहिए।

योंग क्वान yong quan
ये प्रेशर पॉइंट पैर के तलवे के बीचों-बीच और अंगुलियों में होता है। इसे गशिंग स्प्रिंग के रूप में भी जाना जाता है। ये शरीर के तनाव को कम कर सकता है और नींद को बढ़ाता है। इसको हल्के हाथों से 10 मिनट तक दबाएं। महिलाओं को चाहिए कि प्रेग्नेंसी के दौरान इस तरह के प्रयोग न करें। समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Asthma in Monsoon: मानसून में अस्थमा रोगियो को बिल्कुल नहीं करना चाहिए ये काम, अपनाएं ये हेल्थ टिप्स

शेनमेन shenman
शेनमेन एक्यूप्रेशर पॉइंट अनिद्रा को कम करने के लिए माना जाता है। इससे नींद की गुणवत्त्ता में भी वृद्धि हो सकती है। ये पॉइंट कलाई पर स्थित होते हैं, जिसे दबाने से आराम मिल सकता है। इस पॉइंट को दूसरे हाथ के अंगुठे से दबाना चाहिए। इसको दबाने से ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल होता है।

यिनतांग Yintang
ये प्रेशर पॉइंट नाक और दोनों भौंहों के बीच में स्थित है। ये एक्यूपॉइंट बेचैनी, चिंता और अनिद्रा को कम करने में मदद करता है। अंगुली से इस पॉइंट पर दबाव डाला जाता है। यह सिंप्थेटिक नर्वस सिस्टम को आराम देता है। इससे सिरदर्द की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है। 5 मिनट तक हल्के हाथों से दबाएं।

यह भी पढ़ें- Skin Cancer: स्किन कैंसर है खतरनाक, जानिए इसके लक्षण, कारण और उपचार

इन बातों का ध्यान रखें
नींद की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक्यूप्रेशर का सहारा लिया जा सकता है। लेकिन शुरुआती अवस्था में किसी विशेषज्ञ की सलाह से ही प्रयोग करें। खाने के 30 मिनट पहले या बाद में ही प्रेशर पॉइंट्स दबाने चाहिए। दबाव इतना ज्यादा नहीं होना चाहिए कि वहां निशान पड़ जाए। सहने योग्य ही दबाव दें। कोशिश करें कि दबाव देते समय पूरा ध्यान उसी बिंदु पर होना चाहिए।