
दिन में नहीं, रात को लें एस्प्रिन की गोली, मिलेगा ज्यादा फायदा
सोने से पहले एस्प्रिन की एक गोली दिल के मरीजों को सुबह-सुबह होने वाले हार्ट अटैक से बचा सकती है। नीदरलैंड की लीडेन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने जांच से यह निष्कर्ष निकाला है कि एस्प्रिन लेने से दिल के मरीजों पर अचानक आघात का खतरा कम हो जाता है।
290 दिल के मरीजों पर की गई इस रिसर्च में तीन महीने तक मरीजों को दिन के समय और सोने के समय एस्प्रिन दी गई। इसके बाद उनके बीपी व प्लेटलेट्स की जांच की गई। पता चला कि रात में सोने के समय ली गई एस्प्रिन से ब्लड प्रेशर पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा लेकिन प्लेटलेट्स की क्रियाशीलता में कमी देखी गई।
कम होगा खतरा
प्लेटलेट्स की कम क्रियाशीलता का मतलब है कि सुबह के प्रारंभिक घंटों में खून का थक्का कम जमता है और दिल के दौरे की आशंका भी कम हो जाती है इसलिए एस्प्रिन की गोली दिन में लेने की बजाय सोने के समय लेने की आदत डालें।
Published on:
09 Nov 2018 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
