
blood simpile
अनियमितता पता लगाने के लिए एक स्क्रीनिंग टैस्ट किया जाता है
शरीर में हार्मोन के स्तर को जानने के लिए ब्लड सैंपल लिया जाता है। इसे खाली पेट या भोजन के बाद डॉक्टर के निर्देशानुसार करवाया जा सकता है। हमारी गर्दन में थायरॉयड नाम की ग्रंथि होती है जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित कर थायरॉयड हार्मोंस स्त्रावित करती है। इस ग्रंथि के ज्यादा सक्रिय होने पर जब हार्मोन्स अधिक स्त्रावित होते हैं तो उस स्थिति को हायपर थायरॉडिज्म कहते हैं और कम होने पर हायपो थायरॉडिज्म की शिकायत होती है। थायरॉयड ग्रंथि से स्त्रावित होने वाले थायरॉयड हार्मोन को पिट्यूट्री ग्रन्थि से स्त्रावित होने वाला थायरॉयड स्टीमुलेटिंग हार्मोन (टीएसएच) प्रभावित करता है। टीएसएच टैस्ट थायरॉयड हार्मोंस की अनियमितता पता लगाने के लिए एक स्क्रीनिंग टैस्ट के रूप में किया जाता है।
ये है मानक: सामान्य व्यक्ति के ब्लड में थायरॉयड स्टीमुलेटिंग हार्मोन का स्तर 0.4-5.5 व बच्चों में (6-15 वर्ष) 0.5-6 माइक्रो यूनिट/एमएल होता है। इस मानक से कम होने पर हायपर और अधिक होने पर हायपो थायरॉडिज्म की स्थिति बनने लगती है।
ये हैं लक्षण
हायपर थायरॉडिज्म: गर्मी अधिक लगना, तनाव, घबराहट, हृदय की धड़कनों का बढऩा, वजन कम होना, डायरिया, अनिद्रा, महिलाओं में माहवारी सामान्य से कम होना।
हायपो थायरॉडिज्म: वजन बढऩा, ठंड लगना, कब्ज, शरीर में फुर्ती कम होना, काम में मन न लगना, सामान्य से अधिक माहवारी। इन लक्षणों के आधार पर विशेषज्ञ टैस्ट कराने की सलाह देते हैं।
डॉ. रंजना सोलंकी, पैथोलॉजिस्ट
Published on:
21 May 2019 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
