16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए पैरों से जुड़ी ‘बनियन फुट’ की समस्या के बारे में

आपके पैर के अंगूठे को जोड़ने वाली हड्डी में दर्द के साथ उभार हो तो बनियन फुट की समस्या हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jun 03, 2019

bunion-foot-problems

आपके पैर के अंगूठे को जोड़ने वाली हड्डी में दर्द के साथ उभार हो तो बनियन फुट की समस्या हो सकती है।

आपके पैर के अंगूठे को जोड़ने वाली हड्डी में दर्द के साथ उभार हो तो बनियन फुट की समस्या हो सकती है।

कारण : पूरे शरीर के वजन का दबाव पैरों के जोड़ों और नसों पर असमान रूप से बढ़ता जाता है। यह दबाव अंगूठे के बड़े जोड़ को अस्थिर बनाकर सख्त गांठ में बदल जाता है और पैर के सामान्य आकार से बाहर उभर आता है। इसे बनियन फुट कहते हैं। सही साइज के जूते न पहनना, पैरों के वंशानुगत प्रकार, चोट लगना या जन्म के समय विकृति भी इसकी वजह है।

इलाज : फुट-एंकल स्पेशलिस्ट पैर की जांच के बाद ही बनियन फुट की पहचान कर सकता है। यदि जूते की सही पैडिंग से, जूते के प्रकार बदलने और दवाओं आदि यानी परंपरागत इलाज से पीड़ित को राहत नहीं मिलती हैं, तब सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में बढ़ी हुई हड्डी का ऑपरेशन कर इलाज किया जाता है। ऐसे में ध्यान रखें कि जूता अंगूठे में जकड़न या परेशानी पैदा न करे। हमेशा जूते पैर के आकार के ही पहनें।