scriptये हैं चिकनगुनिया के लक्षण, बचाव तथा उपाय, चुटकी बजाते दूर होगा शरीर दर्द भी | chikungunya symptoms treatment in hindi | Patrika News

ये हैं चिकनगुनिया के लक्षण, बचाव तथा उपाय, चुटकी बजाते दूर होगा शरीर दर्द भी

locationजयपुरPublished: Sep 21, 2018 03:45:34 pm

चिकनगुनिया के लक्षण आमतौर पर संक्रमित मच्छर के काटने के 2 दिन से दो हफ्ते के बीच दिखाई देने लगते हैं।

Chikungunya,Chikungunya symptoms,Chikungunya Treatment,chikungunya malaria,chikungunya symptoms in hindi,chikungunya prevention,body parts affected by chikungunya,which organ is affected by chikungunya,which population is most affected by chikungunya,chikungunya vaccine,chikungunya treatment in hindi,

chikungunya, chikungunya malaria, chikungunya diagnosis, chikungunya symptoms, chikungunya symptoms in hindi, chikungunya treatment, chikungunya prevention, body parts affected by chikungunya, which organ is affected by chikungunya, which population is most affected by chikungunya, chikungunya vaccine, chikungunya treatment in hindi,

इन दिनों वायरल इंफेक्शन के जरिए फैलने वाली बीमारियों में सबसे ज्यादा खतरनाक बीमारियां तीन मानी जाती है, (1) मलेरिया, (2) डेंगू तथा (3) चिकनगुनिया। इन तीनों के ही लक्षण काफी हद तक मिलते जुलते होते हैं परन्तु उनके फैलने का कारण अलग-अलग तरह के वायरस होते हैं।
चिकनगुनिया का फैलाव
एडिस मच्‍छर के काटने से फैलने वाली चिकनगुनिया बीमारी संक्रामक बीमारी नहीं है वरन केवल तभी फैलती है जब संक्रमित मच्छर किसी स्वस्थ मनुष्य को काट लें। वर्ष 1953 में पहली बार चिकनगुनिया का मामला तंजानिया में पाया गया था, धीरे-धीरे दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फैलते हुए आज यह एशिया के लगभग अधिकतर देशों में फैल चुका है।
चिकनगुनिया के लक्षण
इस बीमारी के लक्षण आमतौर पर संक्रमित मच्छर के काटने के 2 दिन से दो हफ्ते के बीच दिखाई देने लगते हैं। इसके लक्षण काफी हद तक वायरल इंफेक्शन, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से मिलते जुलते होते हैं। ये निम्न प्रकार होते हैं-
चिकनगुनिया का इलाज
वर्तमान में चिकनगुनिया को कोई पुख्ता इलाज नहीं है वरन डॉक्टर की सलाह तथा उनके द्वारा दी गई एंटीबॉयोटिक्स के प्रयोग से इस बीमारी से निजात पाई जा सकती है। इसके अलावा भी कुछ बातें ऐसी है जिनका ध्यान रखना जरूरी है।
चिकनगुनिया से लड़ने के लिए कुछ घरेलू उपाय
चिकनगुनिया की बीमारी से लड़ने में कुछ आसान से घरेलू उपाय भी आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में

चिकनगुनिया से बचाव
चिकनगुनिया से बचाव इतना कठिन भी नहीं है। घर में तथा घर के आस-पास सफाई रख कर आप न केवल चिकनगुनिया वरन डेंगू, मलेरिया तथा अन्य इंफेक्शन से फैलने वाली बीमारियों से भी खुद को बचा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो