
Choose the right doctor for the right treatment
बीमारी में डॉक्टर के चयन का मामला महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में एक विश्वसनीय डॉक्टर का चयन करना बेहद जरूरी है। लेकिन ध्यान रहे कि डॉक्टर आपके घर के आसपास हो ताकि इमरजेंसी में जरूरी सलाह दे सकें।
जब विशेषज्ञ के पास जाएं-
विशेषज्ञ के पास जाएं तो उनके द्वारा लिखी गई दवाएं, लैब टेस्ट आदि की जानकारी अपने फैमिली फिजिशयन को जरूर दें। वे आपको राय देंगे कि वास्तव में सारी दवाएं और टेस्ट जरूरी हैं या कुछ टेस्ट, दवाओं के बिना भी काम चल सकता है। इससे आप फिजूल दवाएं खाने व अनावश्यक टेस्ट के खर्च से बच जाएंगे।
सेकेंड ओपिनियन लें-
अगर आप अपने फैमिली फिजिशियन या विशेषज्ञ से इलाज करवा रहे हैं और कोई फायदा नहीं मिल रहा या तबीयत ज्यादा बिगड़ रही है तो तुरंत सारे प्रिस्क्रिप्शन और लैब टेस्ट की रिपोर्ट किसी दूसरे डॉक्टर को दिखाएं।
बनें एक जिम्मेदार मरीज-
डॉक्टर के पास जाएं तो उन्हें ये जानकारियां जरूर दें कि किन दवाओं से एलर्जी है, कौनसी दवाएं ले रहे हैं, ब्लडप्रेशर या डायबिटीज जैसी कोई बीमारी है या नहीं, कभी कोई ऑपरेशन करवाया है या नहीं। हाल ही में अगर कोई टेस्ट कराया है तो उसकी रिपोर्ट भी जरूर दिखाएं।
Published on:
18 Sept 2020 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
