23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dengue के बाद हो सकता हैं टाइफाइड: यह घरेलू उपाय करेंगे आपको जल्दी ठीक करने में मदद

Home Remedies for Dengue fever : विशेषज्ञों की मान्यता के अनुसार, डेंगू के बुखार के दौरान प्लेटलेट्स (platelets ) की कमी होना डेंगू का (common symptom of dengue) आम लक्षण नहीं होता है, और ऐसे मामलों में एनएस 1 एंटीजन (NS1 antigen test) टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं होती है। अक्सर, लोग डेंगू (Dengue fever ) सीजन में बुखार होने पर प्लेटलेट्स की जांच करवाने पहुंच जाते हैं , जो गलत हो सकता है। बुखार के समय दवाओं का सेवन करने से भी ( (platelets ) प्लेटलेट्स की कमी हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Home Remedies for Dengue fever

Home Remedies for Dengue fever

डेंगू के घरेलू उपाय:

पपीता: पपीता खाना डेंगू बुखार के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है। पपीते को कटकर खाएं या पपीते का रस पीने से लाभ हो सकता है।
तुलसी: तुलसी की पत्तियों को बर्तन में बूढ़े पानी में डालकर उस पानी को पीने से बुखार में आराम मिल सकता है।
गर्म पानी और नमक: गर्म पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर गर्मागरी करना डेंगू के बुखार के लक्षणों को कम कर सकता है और बुखार की सुखदी तकलीफ को कम कर सकता है।

आदरक: आदरक के रस में शहद मिलाकर पीने से डेंगू के बुखार के लक्षणों को कम किया जा सकता है।
हिडन: हिडन खाने से डेंगू के बुखार में आराम मिल सकता है, क्योंकि इसमें प्राकृतिक एंटीवायरल गुण होते हैं।
पर्यापन और पानी: अपने पानी की आपूर्ति को बढ़ाएं और पर्यापन रखें। पानी पीने से शरीर को डेंगू के प्रति सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है।
आराम और विश्राम: अपने शरीर को पूरी तरह से आराम और विश्राम दें, ताकि वह डेंगू से लड़ने के लिए मजबूत हो सके।
कृपया ध्यान दें कि यह घरेलू उपाय सिर्फ डेंगू के बुखार के सामान्य लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं। यदि किसीके पास गंभीर डेंगू के लक्षण हैं, तो वे तुरंत चिकित्सक से सलाह लें और सही उपचार कराएं।