
उल्टियों में खून आना कोई मामूली बात नहीं है। इसके इलाज में जरा सी देरी जानलेवा साबित हो सकती है।
अगर आपको बहुत उल्टियां हो रही हैं और उल्टी करने के दौरान आखिर में कुुछ खून भी नजर आ रहा है तो बिल्कुल लापरवाही ना करें। उल्टियों में खून आना कोई मामूली बात नहीं है। इसके इलाज में जरा सी देरी जानलेवा साबित हो सकती है।
कारण : क्रॉनिक लिवर डिजीज होने पर उल्टियों में खून आने लगता है। इसमें लिवर की नसें फूल जाती हैं जिसक वजह से उल्टी में खून आने लगता है। खाने की नली के नीचे अल्सर होना भी खून की उल्टियों की वजह हो सकता है। इसमें मरीज को खट्टी डकारें भी आती हैं। भोजन नली के निचले हिस्से की दीवार फटने पर यानी मैलोरी वीस टीयर की वजह से उल्टियों में खून आने लगता है। हल्के-फुल्के पेप्टिक अल्सर इसकी प्रमुख वजह होती है इसकी वजह से भी उल्टियों में खून आने लगते है ।
गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर के मुताबिक, खून या मल में रक्त आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। अगर उल्टियों में खून आने लगे तो इसका इलाज तुरंत करवाना चाहिए। इलाज में अगर देरी हो जाए तो मरीज की मौत की संभावना बढ़ जाती है।
Published on:
27 Nov 2018 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
