18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Down syndrome – प्यार और उचित देखभाल से बच्चों में आता है सुधार

डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चे भले ही देखने में साधारण बच्चों से अलग लगें, लेकिन उनमें भी वही बचपना और समझबूझ होती है

2 min read
Google source verification
down syndrome

Down syndrome - प्यार और उचित देखभाल से बच्चों में आता है सुधार

डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चे भले ही देखने में साधारण बच्चों से अलग लगें, लेकिन उनमें भी वही बचपना और समझबूझ होती है। शायद कुछ चीजें समझने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगे, लेकिन उन्हें कमतर समझना गलत हो सकता है। जानें क्या है डाउन सिंड्रोम और ऐसे स्पेशल बच्चों की कैसे केयर की जाए-

डाउन सिंड्रोम
बच्चों से जुड़ी यह गंभीर समस्या है, जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास आम बच्चों की तरह नहीं हो पाता। व्यक्तित्व में विकृतियां दिखाई देने के बावजूद देखभाल व प्यार से इन बच्चों को सामान्य जीवन दिया जा सकता है। लड़कों में इस रोग के मामले ज्यादा सामने आते हैं। कई बार इनमें रीढ़ की हड्डी में विकृति, सुनने व देखने की क्षमता में कमी भी पाई जाती है।

ऐसे पहचानें
इससे पीड़ित बच्चों की मांसपेशियां कमजोर होती हैं। उम्र बढ़ने के साथ इनमें ताकत बढ़ती है, लेकिन सामान्य बच्चों की तुलना में बैठने, चलने, उठने या सीखने में अधिक समय लगता है। इनमें हृदय रोगों की आशंका अधिक रहती है। कुछ बच्चों में चेहरा सपाट, छोटे कान व आंखों के ऊपर तिरछापन भी होता है।

देखभाल ही है इलाज
ऐसे बच्चों का पूर्ण इलाज संभव नहीं है। लेकिन देखभाल व प्यार से उनकी केयर की जा सकती है। माता-पिता उसे ऐसा वातावरण उपलब्ध कराएं जिसमें वह सामान्य जिंदगी जीने की कोशिश करे। मानसिक-बौद्धिक विकास के लिए विशेषज्ञों की मदद ले सकते हैं।

- इन बच्चों को हर गतिविधि में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन सकारात्मक रवैया रखते हुए अभिभावक बच्चे को उत्साहित करें तो समस्याओं को हल किया जा सकता है।
- खानपान का विशेष ख्याल रखें। जैसे अधिक पोषक तत्त्व वाली चीजें दें।
- शारीरिक व मानसिक स्तर पर मजबूत बनाने के लिए पेरेंट्स उन्हें हर छोटी-छोटी एक्टिविटी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और साथ दें।
- यदि आपके एक बच्चें में यह समस्या है और दोबारा प्रेग्नेंसी के बारे में सोच रही हैं तो गर्भधारण से पहले क्रोमोसोमल टैस्ट जरूर कराएं।
- ऐसे बच्चों को अपराधबोध न कराएं और न ही इस कारण खुद कुंठित महसूस करें। जीवन की चुनौती मानकर बच्चे को समाज से जोड़कर रखें।
- बच्चे को डांटें नहीं और न ही उसकी तुलना किसी अन्य बच्चे से करें।