18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डायबिटीक इन 3 दवाओं से रहे सावधान, अमरीका ने जारी किया अलर्ट

3 दवाओं में से 2 दवाएं हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है, जिन्हें लेने से आपकी सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

May 20, 2015

diabetes

diabetes

नई दिल्ली। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और इसके लिए दवाएं ले रहे हैं तो अपनी दवाओं को एक बार
और चैक कर लें। हाल ही में अमरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने टाइप-2
डायबिटीज की 3 दवाओं के लिए रिस्क अलर्ट जारी किया है। जिन्हें लेने से आपकी सेहत
पर गंभीर असर पड़ सकता है।

टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए
कैनाग्लिफ्लोजिन, डैपाग्लिफ्लोजिन और एम्पाग्लिफ्लोजिन दवाएं खतरनाक हो सकती हैं।
इन 3 दवाओं में से 2 दवाएं हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। एफडीए ने बताया कि इन
3 दवाओं को लेने से ब्लड एसिड का लेवल बढ़ सकता है, जिसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं।


ये दवाएं ब्लड शुगर कम करने के लिए किडनी को यूरिन के जरिए शुगर को बाहर
निकालने के लिए एक्टिव करती है। जबकि टाइप-2 की अन्य दवाइयां किडनी की जगह
पाचक-ग्रंथि (पैंक्रियस) का इस्तेमाल करती हैं। फिलहाल एफडीए ने इन दवाओं पर
प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन डॉक्टर्स से इनके लिए सावधान रहने को कहा गया है।
जिन मरीजों को ये दवा दी जाएं, उनकी सेहत पर डॉक्टर्स को खास नजर रखने के लिए कहा
गया है।

अगर इस दवा को लेने के बाद सांस लेने में तकलीफ, पेट दर्द, उल्टी,
अनिद्रा की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। अमरीकी संस्था ने जारी अलर्ट
में कहा कि एफडीए इन दवाओं की देख-रेख कर रहा है और उनकी सुरक्षा की जांच की जा रही
है।

ये भी पढ़ें

image