scriptIdentify the symptoms of pica by looking at the nails of the child | Symptoms of pica : बच्चे के नाखून देखकर पहचानें पाइका के लक्षण | Patrika News

Symptoms of pica : बच्चे के नाखून देखकर पहचानें पाइका के लक्षण

locationजयपुरPublished: Jun 09, 2023 11:48:01 am

Submitted by:

Manoj Kumar

Symptoms of pica : यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे में मिट्टी, पेंसिल, रबर, प्लास्टिक व चप्पल आदि खाने की आदत है तो इन लक्षणों से पहचान सकते हैं। पाइका होने का कोई एक कारण नहीं है।

symptoms-of-pica.jpg
Symptoms of pica
Symptoms of pica : यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे में मिट्टी, पेंसिल, रबर, प्लास्टिक व चप्पल आदि खाने की आदत (Eating clay, pencil, rubber, plastic and slippers) है तो इन लक्षणों से पहचान सकते हैं। पाइका होने का कोई एक कारण नहीं है। कुछ मामलों में आयरन, जिंक या अन्य पोषक तत्वों की कमी से लोगों को पाइका हो जाता है। उदाहरण के लिए अगर किसी को एनीमिया या आयरन की कमी (anemia or iron deficiency) होती है तो पाइका के लक्षण सामने आने लगेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.