27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाना खाने के बाद पेट भारी हो या फूल रहा हो तो करें ये उपाय

कुछ भी या थोड़ा-सा भी खाने के बाद अगर पेट फूल रहा हो या फिर पेट भरा-भरा महसूस हो रहा हो तो कुछ बातों का ध्यान रखें। पेट फूलने की आम वजह कब्ज है। भरपूर मात्रा में पानी पीएं और फाइबर डाइट अधिक लें। इससे पेट साफ रहता है। डाइट में प्रोबायोटिक्स लें। इससे भी राहत मिलती है। अच्छी तरह से पके हुए चावल, दाल, कम तेल की सब्जियां ज्यादा खाएं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jyoti Kumar

Aug 15, 2023

bloating.jpg

कुछ भी या थोड़ा-सा भी खाने के बाद अगर पेट फूल रहा हो या फिर पेट भरा-भरा महसूस हो रहा हो तो कुछ बातों का ध्यान रखें। पेट फूलने की आम वजह कब्ज है। भरपूर मात्रा में पानी पीएं और फाइबर डाइट अधिक लें। इससे पेट साफ रहता है। डाइट में प्रोबायोटिक्स लें। इससे भी राहत मिलती है। अच्छी तरह से पके हुए चावल, दाल, कम तेल की सब्जियां ज्यादा खाएं।

यह भी पढ़ें-Health Benefits of Ginger: अगर इस तरीके से करेंगे अदरक का सेवन, एक साथ कई बीमारियों में मिलेगी राहत

इसके साथ ही शरीर की लैक्टोज पचा सकने की क्षमता की भी जांच करवानी चाहिए। शारीरिक रूप से स्वस्थ व चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम भी करें। इसमें वॉकिंग, जॉगिंग, स्विमिंग और साइकिलिंग जैसी एक्टिविटीज के साथ रोजाना तकरीबन 30 मिनट के व्यायाम जरूर करें। इससे पेट की मांसपेशियां सक्रिय होती हैं। आराम मिलता है।

यह भी पढ़ें-Health Benefits of Clove: सुबह चबाकर खाएं सिर्फ 2 लौंग, मिलेंगे 6 अद्भुत फायदे

इनका भी रखें ध्यान
ब्रोकली, गोभी व पत्तागोभी जैसी सब्जियां ज्यादा लें। इनमें मौजूद एंजाइम पाचन बढ़ाते हैं। फलों में आलू बुखारा, सेब, नाशपाती, आड़ू लें। गेहूं, ओट्स, व्हीट ब्रान, अंकुरित गेहूं आदि साबुत अनाज ज्यादा और बीन्स, बेक्ड बीन, मटर आदि खाएं। सोडा, ड्रिंक्स, कृत्रिम मिठास व चीनी का परहेज करें।


डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।