13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किडनी को स्वस्थ रखते हैं गोखरू और पुनर्नवा

गोखरू और पुनर्नवा में किडनी को पुन: स्वस्थ करने की क्षमता होती है।

2 min read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Aug 29, 2018

किडनी को स्वस्थ रखते हैं गोखरू और पुनर्नवा

अल्कोहल पीने की आदत और पथरी की शिकायत होने पर किडनी फेल होने का खतरा रहता है।

किडनी को स्वस्थ रखते हैं गोखरू और पुनर्नवा

ऐसी स्थिति में गोखरू और पुनर्नवा लाभकारी साबित होते हैं। इसे किडनी के मरीज और सामान्य व्यक्ति दोनों ले सकते हैं। गोखरू का चूर्ण एक-एक चम्मच सुबह, दोपहर, शाम गुनगुने दूध के साथ लिया जा सकता है।

किडनी को स्वस्थ रखते हैं गोखरू और पुनर्नवा

लक्षण : चेहरे व पैरों में सूजन और आंखों में भारीपन रहना। थोड़ी दूर चलने पर सांस फूलना, थकान और बेचैनी महसूस होना।

किडनी को स्वस्थ रखते हैं गोखरू और पुनर्नवा

उपाय : गोखरू और पुनर्नवा में किडनी को पुन: स्वस्थ करने की क्षमता होती है। इसके लिए 50 ग्राम गोखरू और 50 ग्राम पुनर्नवा को पांच लीटर पानी में डालकर चौथाई रहने तक उबालें। फिर इसकी 40 एमएल मात्रा सुबह, दोपहर और शाम को रोगी को पिलाएं।