30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chamki Bhukhar – जानिए क्या है ‘चमकी बुखार’, इसके लक्षण और बचाव

chamki fever - ये बुखार एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण बच्चों में हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jun 16, 2019

know-about-the-chamki-bukhar

chamki fever - ये बुखार एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण बच्चों में हो रहा है।

chamki bhukhar- बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार बच्चों के लिए जानलेवा बना हुआ है। इस खतरनाक बीमारी से अब तक कई बच्चों की मौत हो चुकी है। ये बुखार एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण बच्चों में हो रहा है। इस बीमारी में अचानक से बच्चों के खून में शुगर (ग्लूकोज) की कमी और सोडियम की कमी हो जाती है। सही समय पर उचित इलाज न मिलने के कारण इस बुखार से बच्चे की मौत हो जाती है।

चमकी बुखार के लक्षण -

बच्चे के किसी अंग विशेष में ऐंठन होना व झटके लगना।

बच्चे को लगातार तेज बुखार होना।

पूरे शरीर में दर्द होना।

दोनों जबड़े (दांतों) को दबाए रहना।

सुस्ती रहना।

शरीर में कमजोरी होने से बेहोशी आना।

शरीर के किसी अंग में दबाने या पिंच करने पर कोई गतिविधि न होना।

बच्चे की उल्टी आने के समस्या होती है।

उपचार और सावधानियां -

बुखार के लक्षण दिखाई दें तो बच्चों को तेज धूप के संपर्क में न आने दें।

बच्‍चों को दिन में दो बार स्‍नान कराएं।

बच्चों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

गर्मी में बच्चों के शरीर में पानी के कमी न होने दें इसके लिए बच्‍चों को ओआरएस अथवा नींबू-पानी-चीनी का घोल पिलाएं।

रात में बच्‍चों को भरपेट खाना खिलाएं।

बच्चे में चमकी बुखार के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अस्पताल लें जाएं।