
जब हमारे दांतों में सेंसिटिविटी बढ़ जाती है तो इस दौरान हम कुछ मीठा खाते हैं तो हमारे दांतों में मिठाई लगने लगती है।
कई लोग अक्सर मीठा खाने के बाद दांतों में दर्द की शिकायत करते हैं। ऐसा दांतों की सुरक्षा परत यानी इनेमल लेयर के हट जाने से होता है। जब यह परत घिस जाती है या खत्म हो जाती है, तो दांत संवेदनशील हो जाते हैं और दर्द होने लगता है।
कारण : दंत रोग विशेषज्ञ के अनुसार दांत साफ करने के लिए कठोर ब्रश के प्रयोग से, रगड़-रगड़ कर ब्रश करने, धूम्रपान करने और गुटखा खाने की वजह से दांतों की इनेमल लेयर हट जाती है या घिस जाती है। इसके अलावा कई बार दांतों में कैविटी की समस्या होने या दांत पीसने की आदत के कारण भी दांत सेंसिटिव हो जाते हैं। जब हमारे दांतों में सेंसिटिविटी बढ़ जाती है तो इस दौरान हम कुछ मीठा खाते हैं तो हमारे दांतों में मिठाई लगने लगती है।
ये भी जरूरी -
एंटी कैविटी टूथपेस्ट और एंटीसेंसिटिव टूथपेस्ट का प्रयोग करें। नमक व सरसों तेल से रोजाना दांत और मसूड़ों की हल्की मालिश करें। सेंसिटिविटी होने पर ज्यादा गर्म या ठंडी चीजें न खाएं। खट्टे फल जैसे अंगूर, संतरा, मौसमी या नींबू खाने या इनका जूस पीने के 20-25 मिनट के बाद ही कुछ खाएं।
Published on:
04 Dec 2018 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
