
Lavender Oil Health Benefits in Headache
Headache Relief : आज के समय में सिरदर्द एक ऐसी बीमारी है जिससें लगभग प्रत्येक व्यक्ति परेशान रहता है। लेकिन, अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं जो सिरदर्द, तनाव, स्किन प्रॉब्लम, नींद नहीं आना, बालों की खराब हालत आदि परेशानियों को तुरंत दूर कर देती है। यह चीज कोई और नहीं बल्कि लैवेंडर का तेल है। इसकी खुशबू बेहतरीन होती है और ये घर में भीनी-खुशबू से मन शांत कर देता है। लैवेंडर तेल के कई सारे फायदे हैं, ये माइंड रिलैक्स करने समेत बॉडी की थकान को भी दूर करने में आपकी सहायता करता है। इतना ही नहीं इससे स्किन और बालों की कई सारी समस्या भी दूर हो जाती है। तो आइए जानते हैं लैवेंडर का तेल आपको कितने तरह के फायदे पहुंचा सकता है।
तनाव दूर
लैवेंडर ऑयल में एंटी-एंग्जायटी और एंटी-डिप्रेसन्ट गुण होते हैं जो आपके दिमाग को शांत रखने में मदद करता है। इसके अलावा अगर आप टी-ट्री ऑयल को मिलाकर जालएंगे तो इसका असर और ज्यादा होता है। इसके जलाने से मन शांत और स्ट्रेसफ्री होता है।
अच्छी नींद
लैवेंडर ऑयल में स्ट्रेस दूर करने की क्षमता होती है ऐसे में जब आपका दिमाग शांत होगा और आप एक रिलेक्स जोन में होंगे तो नींद अच्छी आएगी। इसका इस्तेमाल अरोमाथेरेपी के लिए किया जाता है, इससे आपका पूरा शरीर रिलैक्स हो जाता है। अपने तकिए के दोनों तरफ 1 बूंद ऑयल डालें और उसके बाद सोएं तो अच्छी नींद आएगी।
सिरदर्द
यदि आपके सिर में दर्द रहता है तो लैवेंडर ऑयल की मदद से इससे छुटकारा पा सकते हैं। ये आपके तनाव को दूर करने में कई हद तक कारगर है। माइग्रेन से होने वाले दर्द में भी लैवेंडर ऑयल बहुत फायदेमंद है, बस इसे डिफ्यूज़र में डालकर जलाएं और आप कुछ ही देर में राहत महसूस करेंगे।
स्किन के लिए फायदेमंद
लैवेंडर ऑयर आपके स्किन के लिए बेहतर साबित होता है। लेकिन आप इसे सीधे कभी अपने स्किन पर ना लगाए। इसे हमेशा किसी कैरियर ऑयल या फिर मॉइश्चराइजर के साथ मिलाकर लगाए। इससे आपके चेहरे पर होने वाले पिंपल्स से आपको छुटकारा मिलेगा साथ ही ये एक नैचुरल टोनर के तौर पर भी काम करता है।
बालों को फायदा
यदि आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या है तो आप इसे लैवेंडर ऑयल की मदद से हटा सकते हैं। इसके अलावा ऑलिव ऑयल में लैवेंडर की 2-3 बूंदे मिलाकर लगाएं और अपने स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें कम से कम 3 घंटे तक सिर में तेल लगे रहने दे उसके बाद एंटी-डैंड्रफ शैंपू से बाल धो ले आपको डैंड्रफ से छुटकारा जल्द मिल जाएगा।
Published on:
06 Jul 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
