
Mouth Cancer Crisis in India
Mouth Cancer Crisis in India : हाल ही में एक अध्ययन से पता चला है कि भारत में दक्षिण एशिया में मुंह के कैंसर (Mouth Cancer) के मामलों की संख्या सबसे अधिक है। यह अध्ययन अंतर्राष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान एजेंसी (आईएआरसी) द्वारा किया गया था और इसके निष्कर्ष 'द लैंसेट ऑन्कोलॉजी' जर्नल में प्रकाशित हुए हैं।
अध्ययन के अनुसार, 2022 में दुनिया भर में कुल 1,20,200 ओरल कैंसर (Mouth Cancer) के मामलों में से 83,400 मामले अकेले भारत में थे, जिनका मुख्य कारण बिना धुएं वाले तंबाकू उत्पादों जैसे पान मसाला, गुटखा, खैनी, और सुपारी है।
महिलाओं में मुंह के कैंसर (Mouth Cancer) के सबसे अधिक मामले सुपारी (30%) और तंबाकू वाले पान मसाले (28%) के कारण देखे गए हैं। वहीं, पुरुषों में खैनी (47%) और गुटखा (43%) जैसे उत्पादों का प्रमुख योगदान रहा है।
डॉ. हैरियट रूमगे, आईएआरसी के कैंसर निगरानी विभाग की वैज्ञानिक, ने बताया कि बिना धुएं वाला तंबाकू और सुपारी कई बीमारियों, विशेष रूप से ओरल कैंसर (Mouth Cancer) से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि 1,20,000 से अधिक लोग ऐसे ओरल कैंसर से पीड़ित हैं जो बिना धुएं वाले तंबाकू या सुपारी के सेवन से हो सकते हैं।
अध्ययन ने यह भी दर्शाया कि अगर बिना धुएं वाले तंबाकू और सुपारी का सेवन रोका जाए, तो लगभग 31% ओरल कैंसर के मामलों को रोका जा सकता है।
भारत के बाद बांग्लादेश (9,700), पाकिस्तान (8,900), और चीन (3,200) जैसे देशों का स्थान है, जहां मुंह के कैंसर (Mouth Cancer) के मामले सामने आए हैं।
डॉ. इसाबेल सोरजियोमतराम ने कहा कि धूम्रपान पर नियंत्रण में सुधार हुआ है, लेकिन बिना धुएं वाले तंबाकू के सेवन को रोकने में प्रगति ठहरी हुई है। इस प्रकार, बिना धुएं वाले तंबाकू पर नियंत्रण को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है।
यह अध्ययन हमें याद दिलाता है कि बिना धुएं वाले तंबाकू और सुपारी के सेवन को नियंत्रित करने के लिए ठोस उपायों की आवश्यकता है। जागरूकता बढ़ाने और नीतियों में सुधार करके हम इस स्वास्थ्य संकट को कम कर सकते हैं।
Updated on:
12 Oct 2024 05:27 pm
Published on:
12 Oct 2024 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
