
Air Pollution & Alzheimer's Disease Risk
Alzheimer's Disease : हाल ही में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि वातावरण में लगातार प्रदूषण के संपर्क में रहने से अल्जाइमर रोग (Alzheimer's Disease) का खतरा बढ़ सकता है। यह अध्ययन अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन फिर भी ये चिंता का विषय है।
आम तौर पर वायु प्रदूषण को फेफड़ों और दिल से संबंधित बीमारियों का कारण माना जाता था। लेकिन इस अध्ययन में पहली बार ये पाया गया है कि प्रदूषण दिमाग को भी प्रभावित कर सकता है।
बेल्जियम और नीदरलैंड्स के वैज्ञानिकों ने इस अध्ययन में मृत लोगों के दिमाग की जांच की। इनमें से कुछ लोगों को अल्जाइमर रोग (Alzheimer's Disease) था। जांच में वैज्ञानिकों को उनके दिमाग में काले कार्बन के कण मिले। ये काले कार्बन के कण प्रदूषण की वजह से उत्पन्न होते हैं।
दिमाग के कई हिस्सों में ये काले कण पाए गए, जिनमें याददाश्त और सीखने से जुड़े हिस्से भी शामिल हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि प्रदूषण के ये कण सांस के जरिए शरीर में होते हैं और फिर खून के रास्ते दिमाग तक पहुंच जाते हैं।
अध्ययन में शामिल वैज्ञानिकों ने ये भी कहा कि इस नतीजे की पुष्टि के लिए और ज्यादा शोध की जरूरत है। लेकिन फिर भी ये चिंता का विषय है कि वायु प्रदूषण दिमाग को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए स्वच्छ हवा में सांस लेने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए।
Published on:
29 Apr 2024 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
