23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांव में दर्द हो तो इस आसान तरीके से मिलेगा आराम

Acupressure- दिन में दो-तीन बार 15-15 सेकंड तक करने से 2-3 सप्ताह में आपको आराम मिलने लगेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Dec 17, 2018

pain-in-the-feet-then-this-easy-way-will-get-relief-immediately

Acupressure- दिन में दो-तीन बार 15-15 सेकंड तक करने से 2-3 सप्ताह में आपको आराम मिलने लगेगा।

Acupressure - थकाने वाला काम, ज्यादा सफर और चोट लगने से पैरों में कभी-कभी दर्द हो सकता है। यह दर्द ज्यादातर रात को होता है। शारीरिक कमजोरी, तनाव, खून की कमी से भी पैरों में खिंचाव व दर्द बना रहता है। पैरों को दबाने या मालिश करने से आराम मिलता है।

इलाज : दोनों पैरों के तलवों की ओर अंगूठे के बिल्कुल नीचे पड़ने वाले बिंदु पर दबाव दें। अब पैरों के ऊपर छोटी उंगली के नीचे पड़ने वाले तीन बिंदुओं पर दबाव दें। पैरों के नीचे एड़ी पर पड़ने वाले तीन मास्टर बिंदुओं पर प्रेशर दें। दिन में दो-तीन बार 15-15 सेकंड तक प्रेशर करें। 2-3 सप्ताह में आपको आराम मिलने लगेगा।

रोलर भी फायदेमंद -
पैरों के तलवों पर एक्यूप्रेशर रोलर करें। इससे ज्यादा राहत मिलती है। इस क्रिया में पैरों को रोलर पर रखकर धीरे-धीरे घुमाएं। यह क्रिया दिन में 5-7 बार करनी चाहिए। इसे दो मिनट तक करना पर्याप्त है।
ध्यान दें : रोलर करने से पहले तलवों पर हल्का पाउडर लगाएं। इससे एक्यूप्रेशर आसानी से होगा।