6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

ऐसा पॉलिमर, जो प्लास्टिक मांसपेशियां बनाने में होगा मददगार

हाइब्रिड पॉलिमर से तैयार इन प्लास्टिक मांसपेशियों के जरिए शरीर को लाइफ सेविंग दवाइयां,बायो-मॉलिक्यूल और ज़रूरी कैमिकल मिल सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakhi Singh

Feb 02, 2016

polymer

polymer

विज्ञान ने चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत तरक्की की है। चिकित्सा के क्षेत्र में नई-नई खोज होने के बाद वर्तमान में किसी भी बीमारी का सामना करने में हम काफी हद तक समर्थ है। हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक नए हाइब्रिड पॉलिमर की खोज की है, जो मानवों में प्लास्टिक मांसपेशियों को बनाने में सहायक सिद्ध हो सकता है।

जल्द ही इस हाइब्रिड पॉलिमर से तैयार इन प्लास्टिक मांसपेशियों के जरिए शरीर को लाइफ सेविंग दवाइयां,बायो-मॉलिक्यूल और ज़रूरी कैमिकल मिल सकेंगे। अमेरिका के नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित यह नया हाइब्रिड पॉलिमर दो अलग तरह के पॉलिमरों (मज़बूत और कमजोर बॉन्ड वाले पॉलिमर) से तैयार किया गया है।

अध्ययन के वरिष्ठ लेखक वैज्ञानिक सैमुअल आई स्टप के अनुसार ज़ोरदार आकार के कम्पार्टमेंट की मदद से एक बिल्कुल नए और चौंकाने वाले हाइब्रिड पॉलिमर का निर्माण किया है। इस पॉलिमर को नष्ट भी किया जा सकता है और कैमिकल प्रक्रिया के जरिए बार-बार रिनोवेट (नए तरह से बनाना) भी किया जा सकता है।

शोधकर्ताओं ने बताया कि च्च्पॉलिमर को बिल्कुल नए तरीके से निर्मित करने की दिशा में यह अहम उपलब्धि है। साथ ही पॉलिमर के कैमिकल बॉन्ड और उनके मॉलिक्यूल के स्ट्रक्चर को नियंत्रित भी किया जा सकता है। यह शोध पत्रिका 'साइंस' के आने वाले अंक में प्रकाशित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image