19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैरों की अंगुलियों के प्रेशर प्वांइट दबाने से मिलेगा इस बीमारी में आराम

दर्द स्पाइनल कॉर्ड से निकलकर कूल्हों व पैर तक पहुंच जाता है। इसकी वजह से असहनीय दर्द होता है।

less than 1 minute read
Google source verification
acupressure points

acupressure points

ये हो सकते हैं लक्षण
सुबह जागने पर पैरों का सुन्न होना, खांसने-छीकने व सांस लेने में दर्द होना। उठने-बैठने व सीढिय़ां पर चढऩे से साइटिका का दर्द हो सकता है। ये दर्द स्पाइनल कॉर्ड से निकलकर कूल्हों व पैर तक पहुंच जाता है। इसकी वजह से असहनीय दर्द होता है। यदि कुछ एक्यूप्रेशर प्वांइट्स को दबाया जाए तो दर्द में राहत मिल सकती है। एक्यूप्रेशर दर्द को दूर करने में लाभदायक है।

ये भी पढ़ें: टायफॉइड के बाद रिकवरी में मदद करते हैं ये ऊर्जा बिंदु
ये दबाएं एक्यूप्रेशर प्वांइट्स
पैरों की अंगुलियों व अंगूठे के ऊपर वाले भाग को और टखने के पास प्रेशर प्वांइट्स को दबाने से लाभ मिलेगा। ये प्रक्रिया दिन में तीन-चार बार करें। सहनशक्ति के अनुसार प्वांइट्स को कुछ देर के लिए दबाएं।
निलोफर शाह, एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट

ये भी पढ़ें: ताली बजाने से दूर होते हैं ये रोग

ये भी पढ़ें: शरीर में बढ़ती जा रही है सूजन तो ये हो सकती है बीमारी