
clapping
ऊर्जा और रक्त परिसंचरण बढ़ता है
एक्यूप्रेशर से मानसिक व भावनात्मक उपचार भी होता है। ये शरीर से नकारात्मकता को दूर करता है। इससे नकारात्मक का आवेग खत्म होता है। नियमित दो मिनट हाथों से ताली बजाना तनाव का उपचार है। इससे स्वाभाविक रूप से बॉय इलेक्ट्रिकल ऊर्जा और रक्त का परिसंचरण शरीर में बढ़ता है। एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति व्यक्ति का मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से उपचार करती है।
मरेडियन ऊर्जा मस्तिष्क को भी ऊर्जा देती है
एक्यूप्रेशर पॉइंट्स का मरेडियन रेखाओं से शरीर के दूसरे महत्वपूर्ण अंगों के साथ संबंध जुड़ा हुआ है। यह मरेडियन ऊर्जा मस्तिष्क को भी ऊर्जा देती है। इसका संबंध हममें उत्पन्न होने वाली भावनाओं से है। सीने की तकलीफ के लिए अंगूठे पर कुछ एक्यूप्रेशर बिंदु है जिनको दबाकर तत्काल राहत के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह पॉइंट दर्द को तुरंत खत्म करता है और मानसिक तनाव से राहत दिलाता है।
डॉ. पीयूष त्रिवेदी, एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट
Published on:
13 Apr 2019 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
