
क्या आपको याद है वह पल, जब आपको पता चला था कि आप मां बनने वाली हैं? यकीनन आप खुशी से झूम उठी होंगी क्योंकि मां बनना हर महिला के लिए उसकी जिंदगी का सबसे खास पल होता है। आप एक जिंदगी को जन्म देने वाली होती हैं और यह नन्हा सा मेहमान आपकी जिंदगी को हमेशा के लिए खुशियों से भर देता है।
आजकल बहुत आसानी से घर बैठे ही महिलाएं यह पता कर सकती हैं कि वह गर्भवती हैं या नहीं। हालांकि, प्रेग्नेंसी कन्फर्मेशन टेस्ट से पहले ही आपका शरीर आपको बहुत से इशारे देकर इसके बारे में बताना शुरू कर देता है। जानते हैं, क्या हैं ये अनमोल इशारे
ब्रेस्ट्स में दर्द
अगर आपके ब्रेस्ट्स में लगातार दर्द होता है और समय के साथ बढ़ जाता है, तो आप प्रेग्नेंसी कन्फर्मेशन टेस्ट कर सकती हैं। इसके साथ ही अगर आपके ब्रेस्ट्स का रंग डार्क होता जा रहा है तो यह भी आपके गर्भवती होने का इशारा हो सकता है।
हल्की स्पॉटिंग
हो सकता है कि जब आप गर्भधारण कर लें, उसके करीब दो हफ्ते बाद हल्की ब्लीडिंग या स्पॉटिंग हो। इससे आपको यह लग सकता है कि आपके पीरियड्स शुरू हो गए हैं लेकिन आपके पीरियड्स मिस हो जाएंगे। यह ब्लीडिंग इम्प्लांटेशन की वजह से हो सकती है।
यूरीन की फ्रीक्वेंसी बढऩा
गर्भधारण के शुरुआती दौर में आपको बार-बार टॉयलेट जाना पड़ सकता है। आपके यूरीनेशन की फ्रीक्वेंसी बढ़ जाती है। आपके शरीर में हो रहे हॉर्मोनल बदलावों के कारण ऐसा होता है।
खाने की आदत में बदलाव
अगर आपको कोई खास व्यंजन खाना पसंद नहीं है लेकिन अचानक आपका मन वह व्यंजन खाने का करना लगे और आप खुद को रोक ना पाएं तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके शरीर में हॉर्मोनल बदलाव हो रहे हैं। इन बदलावों का कारण प्रेग्नेंसी हो सकती है। शुरुआती दौर में ऐसे बदलाव देखने को मिलते हैं।
मूड स्विंग्स
अगर आपको अचानक मूड स्विंग्स होने लगें तो यह इस बात का इशारा हो सकता है कि आप प्रेग्नेंट हैं। प्रेग्नेंसी हॉर्मोन्स की वजह से प्रेग्नेंसी की शुरुआत से ही आपको मूड स्विंग्स होने लगते हैं। ऐसे में आप अचानक बहुत ज्यादा भावुक हो सकती हैं या आपको गुस्सा आ सकता है या चिड़चिड़ापन हो सकता है।
जी मिचलाना
प्रेग्नेंसी की शुरुआत में कई महिलाओं को जी मिचलाने की समस्या हो जाती है। हालांकि, इसके लिए इस्तेमाल की जाने वाली टर्म, मॉर्निंग सिकनेस सही नहीं है। ऐसा आपको पूरे दिन में कभी भी हो सकता है। साथ ही ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी महिलाओं को उल्टी (वॉमिट) ही हो, आपका सिर्फ जी मिचला सकता है, खासकर तब जब आप कुछ खाती नहीं हैं।
ऐंठन
प्रेग्नेंसी की शुरुआत में आपको पीरियड्स जैसे ऐंठन आ सकती है। इन क्रेम्प्स की वजह भी एग इम्प्लांटेशन हो सकती है। हल्की ब्लीडिंग के साथ आपको के्रम्प्स भी आ सकते हैं। हो सकता है ये पीरियड्स न होकर प्रेग्नेंसी हो।
थकान
प्रेग्नेंसी की शुरुआत में आपको जल्दी थकान महसूस हो सकती है। वैसे थकान की कई वजह होती हैं लेकिन प्रेग्नेंसी के शुरुआती दौर में खून में प्रोजेस्टेरोन के बढ़ते लेवल के कारण थकान महसूस होने लगती है।
Published on:
20 Jan 2018 04:43 am
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
