20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कारण महिलाओं में ज्यादा होती है अनिद्रा की समस्या

अनिद्रा किसी भी आयुवर्ग के लोगों में हो सकती है लेकिन महिलाओं में यह समस्या पुरूषों के मुकाबले ज्यादा देखी गई है

2 min read
Google source verification

image

Divya Singhal

Oct 12, 2015

Insomnia

Insomnia

नींद न आना,
बार-बार टूटना, गहरी नींद की कमी आदि अनिद्रा के लक्षण हैं। अनिद्रा किसी भी
आयुवर्ग के लोगों में हो सकती है लेकिन महिलाओं में यह समस्या पुरूषों के मुकाबले
ज्यादा देखी गई है। कई बार उम्र के साथ भी यह परेशानी बढ़ जाती है। ऎसे में थकान व
व्याकुलता महसूस होती है जिसका सीधा असर न केवल दिनभर के कामकाज पर पड़ता है बल्कि
कई अन्य तरह की परेशानियां भी घेर सकती हैं।

कारण : तनाव, शारीरिक व मानसिक
रोग, अनियमित जीवनशैली और डर आदि।



गर्भावस्था व मासिक धर्म में : इस दौरान
हार्मोन में बदलाव होता है, ऎसे में नींद न आने की समस्या ज्यादातर महिलाओं के
सामने आती है। कई बार मासिक धर्म से पहले भी महिलाओं में नींद न आने, नींद के
बार-बार टूटने, डर लगने, उठने-बैठने में तकलीफ व दिन में नींद की झपकी आने की
शिकायत देखी जाती है। इसी तरह गर्भावस्था के पहले तीन माह के दौरान महिलाएं जहां
अधिक नींद की जरूरत महसूस करती हैं और उनमें दिन में सोने की इच्छा रहती है, वहीं
अंतिम तीन महीनों में कई बार तनावग्रस्त होने से बार-बार पेशाब आना, छाती में जलन,
दर्द, डर, बेचैनी, पैरों में दर्द आदि लक्षण आ जाते हैं। इस वजह से उनका ज्यादातर
समय जागते हुए बीतता है और वे सुबह थका हुआ महसूस करती हैं।

बढ़ती उम्र में
:
उम्र बढ़ने के साथ ही शरीर के हार्मोन में बदलाव होता है। इससे अक्सर गहरी नींद
की कमी हो जाती है। कई बार मैनोपॉज के दिनों के आसपास भी महिलाएं कम सोती हैं,
बार-बार रात में उठती हंै और सुबह खुद को स्वस्थ महसूस नहीं कर
पातीं।



उपाय
सोते समय कमरे में अंधेरा या मंद रोशनी रखें।
बिना किसी
कारण के चिंता या भय मन में न आने दें।
सोने से पहले हल्का भोजन करें व शराब,
सिगरेट व कॉफी जैसे पदार्थो से पूरी तरह दूरी रखें।
अगर नींद न आने की वजह कोई
शारीरिक या मानसिक परेशानी है तो उसका उपचार तुरंत करवाएं।

डॉ. आर. के.
सोलंकी, सीनियर प्रोफेसर,
मनोचिकित्सा विभाग, एसएमएस अस्पताल, जयपुर


ये भी पढ़ें

image