
hair fall remedy in home
सफेद बाल किसी को नहीं भाते। खासतौर पर शुरुआत के कुछ सफेद बाल, जो हमारी उम्मीद से पहले ही उग आते हैं और इनसे निजात पाने का सबसे आसान तरीका इन्हें उखाड़ लेना ही दिखाई देता है। यही नहीं, कलर करने वाले भी कलरिंग के कुछ समय बाद फिर से सफेद दिखने वाले बालों को उखाडक़र दूर करने की कोशिश करते हैं। इनमें से बहुत से लोग यह सोचते हैं कि ये फिर से नहीं उगेंगे, जबकि कुछ यह मानते हैं कि इन्हें उखाडऩे से इनकी संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि हमें अपने सफेद बालों को उखाडऩा चाहिए या नहीं।
असमय सफेद होते बाल किसी को नहीं सुहाते और इनसे छुटकारा पाने का सबसे पहला उपाय जो हमें सूझता है वह है, इन्हें उखाड़ फेंकना। अगर आपको भी ऐसी आदत है तो आपके लिए कुछ तथ्य जानना जरूरी हैं।
उखाडऩा सही विकल्प नहीं
सफेद बालों को उखाडऩे को लेकर हेयर एक्सपट्र्स का मानना है कि चाहे आप अपने शुरुआती सफेद बाल निकालें या कलरिंग के कुछ समय बाद फिर से सफेद हो रहे बालों को, ये फिर से उग जाएंगे और रंग में सफेद ही होंगे। उनका मानना है कि ये बाल काले बालों की तुलना में कमजोर होते हैं और उखाडऩे के बाद भी उसी टेक्सचर के साथ उग जाते हैं। इसलिए सफेद बालों को उखाडऩा कोई इलाज बिल्कुल भी नहीं है।
दूसरे कई विकल्प उपलब्ध
एक्सपट्र्स का कहना है कि बालों को उखाडऩा सही नहीं है। उनकी राय में आजकल सफेद बालों को छिपाने के कई विकल्प मौजूद हैं या उन्हें ऐसे ही छोड़ देना भी एक विकल्प है। अगर आप दूसरा विकल्प चुनती हैं तो अपने बालों को शाइन देने पर फोकस करें या क्लीयर ग्लॉस सलून ट्रीटमेंट लें। यही नहीं, ग्रे बालों के लिए उपलब्ध ब्लू बेस्ड शैंपू या वायलेट बेस्ड शैंपू आपके बालों को बेजान और पीले दिखाने से बचा सकते हैं।
शुरुआत में आजमाएं हाईलाइटिंग...
तंबाकू का धुंआ, धूप और वैक्स से बने हेयर प्रोडक्ट आपके बालों में पीलापन ला सकते हैं इसलिए इनसे बचने की कोशिश करें। अगर आप शुरुआती सफेद बालों को कवर करना चाहती हों तो सेमी-परमानेंट रिंज या हाईलाइटिंग आजमा सकती हैं। आपके बालों के नेचुरल कलर के साथ जमने वाला हाईलाइट आपके ग्रे हेयर को कवर करने में मदद कर सकता है।
सही समय पर दोहराएं कलरिंग
अगर आप बालों को कलर करना चाहती हों तो आपको नियमित अंतराल पर कलरिंग करनी होगी। आमतौर पर यह अंतराल चार से छह सप्ताह का होता है। घर पर कलर कर रही हों तो फोम बेस्ड कलर इस्तेमाल करना आसान होगा। इसका नॉन-ड्रिप फॉर्मूला आपके सभी बालों को बिना झंझट के कलर करने में मदद करता है।
Updated on:
29 Nov 2017 10:15 am
Published on:
29 Nov 2017 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
