13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Health News: शरीर में अनचाही गांठों से हैं परेशान? कहीं ये लिपोमा तो नहीं, जानिए कैसे करें पहचान

शरीर में गांठ होना एक आम समस्या है। ये गांठें कई कारणों से हो सकती हैं, जैसे कि चोट, संक्रमण, या कैंसर। हालांकि, शरीर में होने वाली कुछ गांठें ऐसी भी होती हैं जो सौम्य होती हैं और कैंसर का खतरा नहीं होती हैं। इन सौम्य गांठों में से एक है लिपोमा। लिपोमा एक प्रकार की चर्बी की गांठ होती है जो त्वचा के नीचे बनती है। यह आमतौर पर नरम और दर्द रहित होती है। लिपोमा शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है, लेकिन यह आमतौर पर पीठ, कंधे, गर्दन, और पेट पर होती है।

2 min read
Google source verification
lipoma.jpg

Lipoma : लिपोमा एक प्रकार की चर्बी की गांठ होती है जो त्वचा के नीचे बनती है। यह आमतौर पर नरम और दर्द रहित होती है। लिपोमा शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है, लेकिन यह आमतौर पर पीठ, कंधे, गर्दन, और पेट पर होती है।

Lipoma: गांठ की समस्या होने पर बॉडी को अनेकों नुकसान हो सकते हैं, इस समस्या को यदि आप ज्यादा दिन तक अनदेखा करते हैं तो स्वास्थ्य से जुड़ी अनेकों समस्याएं आपको झेलनी पड़ सकती हैं। गांठ की समस्या होने के कारण ये कैंसर के जैसी गंभीर बीमारी भी बन सकती है। गांठ होने के पीछे और भी कई सारे कारण हो सकते हैं, जैसे कि डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, ओबेसिटी, लेस फिजिकल एक्टिविटी आदि सारे कारण हो सकते हैं, जिनके कारण शरीर में गांठ बन सकती है। ऐसे में जानिए कि बॉडी में अनचाही गांठ कहीं लिपोमा तो नहीं, जानिए।

जानिए लिपोमा के कौन-कौन से लक्षण हो सकते हैं
- लिपोमा की बात करें तो ये बॉडी के किसी भी हिस्से में हो सकता है जैसे कि कंधे, पेट, जांघ, हाँथ, पैर, पीठ आदि में।
-लिमोपा आमतौर पर दर्दनाक नहीं होता है, लेकिन ये ज्यादा बढ़ने पर गांठ भी बन सकती है, जिसके कारण ये दर्दनाक साबित होते हैं।
-लिपोमा की बात करें तो ये ज्यादा टाइट गांठ नहीं होती है, उंगलियों से यदि इसपर प्रेशर बनाया जाता है तो ये आसानी से इधर-उधर चलते हैं।
-लिपोमा कि शुरुआत की बात करें तो ये दिखने में छोटे से होते हैं, लेकिन समय के साथ ही ये बढ़ना शुरू कर देते हैं।


जानिए इस बीमारी का खतरा किस व्यक्ति को ज्यादातर होता है
लिपोमा की बीमारी का खतरा आमतौर पर 40 से लेकर 60 वर्ष के लोगों को ज्यादातर होती है, ये बीमारी अक्सर इस ऐजग्रुप के लोगों को ज्यादातर होती है, इसलिए कहा जाता है कि बढ़ती उम्र के लोगों को वजन कम रखने कि बहुत ही ज्यादा आवश्य्कता होती है।

जानिए लिपोमा के क्या-क्या कारण होते हैं
लिपोमा होने के कई सारे कारण हो सकते हैं, जैसे कि शरीर में फैट जरूरत से ज्यादा बढ़ जाने के कारण, वहीं इसके होने का कारण ये भी हो सकता है कि ये अनुवांशिक रूप से परिवारों में एक-दूसरे को हो सकता हो।

लिपोमा के आम लक्षण निम्नलिखित हैं:

- त्वचा के नीचे एक छोटी, नरम गांठ
- दर्द या असुविधा का अभाव
- गांठ का आकार धीरे-धीरे बढ़ता है

लिपोमा के कारण

लिपोमा के कारणों के बारे में पूरी तरह से पता नहीं है। हालांकि, कुछ कारकों को लिपोमा के जोखिम को बढ़ाने वाला माना जाता है, जिनमें शामिल हैं:

आनुवांशिकता
उम्र
मोटापा
कुछ दवाएं
लिपोमा का इलाज

लिपोमा का कोई इलाज नहीं है। हालांकि, यह आमतौर पर बिना किसी समस्या के ही रहती है। कुछ मामलों में, लिपोमा को सर्जरी द्वारा हटाया जा सकता है।