18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैल्शियम की कमी दूर करता वंशलोचन

कैल्शियम की कमी दूर करता वंशलोचन

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Apr 03, 2018

Vansalocan

वंशलोचन एक प्रकार का कैल्शियम है जो बांस के पेड़ से मिलता है। इसका प्रयोग च्यवनप्राश बनाने के लिए भी किया जाता है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर मांसपेशियों की जकडऩ दूर करता है। जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

Vansalocan

कैल्शियम की कमी के कारण अगर आपका बच्चा मिट्टी खाता है तो वंशलोचन के चूर्ण में शहद मिलाकर गोलियां बना लें। रोजाना दो गोलियां बच्चे को देने से लाभ होगा। कमजोरी या हडिVansalocanï्डयों में दर्द होने पर एक चम्मच वंशलोचन का पाउडर आधा कप दूध के साथ सुबह-शाम लेने से लाभ होता है।

Vansalocan

माहवारी के दौरान असहनीय दर्द व एनीमिया में भी वंशलोचन का इस्तेमाल लाभकारी है।

Vansalocan

पथरी होने पर इसका इस्तेमाल न करें। कैल्शियम की अधिक मात्रा लेने से हाइपरकैलेसीमिया की समस्या हो सकती है जिसमें शरीर में भारीपन और सिरदर्द होने लगता है इसलिए इसका प्रयोग विशेषज्ञ की सलाह से करें। यह परचून की दुकान पर भी मिल जाता है।