
देश में लगभग 5 से 10 प्रतिशत लोगों को इस रोग की समस्या होती है
वेंट्रीकुलर टैकीकार्डिया या वीटी हृदय की एक लय है, जिसकी उत्पत्ति हृदय के नीचे के चैंबर से होती है और इसकी वजह से दिल तेजी से धड़कता है। यह आमतौर पर हृदय की असामान्य विद्युतीय गतिविधि है। वेंट्रीकल्स (निलय) हृदय का मुख्य पंपिंग चैंबर होता है। इससे जानलेवा अरिद्मिया (अतालता) होने का खतरा रहता है, जिससे अचानक मौत तक हो सकती है। भारत में 5-10 फीसदी लोगों में वीटी की समस्या होती है।
कारण : इसका कारण निलय का क्षतिग्रस्त होना है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है। प्राथमिक एंजियोप्लास्टी के बाद इसके क्षतिग्रस्त हिस्से पर भार में भी कमी आती है।
लक्षण : हृदय का तेजी से धड़कना, बेहोशी, सीने में दर्द या बार-बार दौरे आना।
उपचार : इसके किसी भी मामले में व्यापक जांच होती है। आनुवांशिक कारणों की भी जांच की जाती है। इस रोग से युवा भी पीड़ित हो सकते हैं, ऐसे में कार्डियोवर्टर डिफ्राइब्रिलेटर्स (आईसीडी) प्रत्यारोपण से उन्हें लाभ होता है। आईसीडी, पेसमेकर की तरह एक छोटी मशीन है, जिसे बाएं पेक्टरल हिस्से में लगाया जाता है और उसे एक तार के जरिए निलय से जोड़ते हैं। यह हृदय की खराब लय का पता लगाती है और इस लय को रोकने के लिए झटका देती हैै। इलाज की दूसरी विधि है हृदय का 3डी री-कंस्ट्रक्शन करने के बाद वीटी सब्सट्रैक्ट के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन।
Published on:
19 Feb 2019 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
