20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घंटों बैठकर टीवी देखना हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक

हाल ही में अमेरिका में हुई रिचर्स में सामने आया है कि देर तक बैठकर टीवी देखने से बेहतर है कि आप घर के कामों में खुद को बिजी रखे।

2 min read
Google source verification
 Watching TV

हाल ही में अमेरिका में हुई रिचर्स में सामने आया है कि देर तक बैठकर टीवी देखने से बेहतर है कि आप घर के कामों में खुद को बिजी रखे। ये आपकी सेहत के लिए अच्छा है। शोधकर्ताओं के अनुसार घर के कामों में खुद को बिजी रखकर नौ तरह के कैंसर होने की आशंका को कम किया जा सकता है। विशेषज्ञों ने यह भी चेताया कि एक घंटे टीवी देखने से ही इन सभी आशंका बढ़ जाती है।

नौ तरह के कैंसर का खतरा
अमेरिका के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर चाल्र्स ई मैथ्यूज का कहना है कि हमें अधिक शारीरिक श्रम करने की जरूरत है। इससे भी ज्यादा जरूरी है कि हम जहां तक हो सके कम देर बैठें। चाल्र्स की अगुवाई में हुए नए शोध में दावा किया गया है कई घंटों तक बैठने से स्तन और कोलोन कैंसर के अलावा नौ अन्य तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इसमें फेफड़े, सिर और गर्दन का कैंसर शामिल है।

हल्की चहलकदमी भी फायदेमंद
डॉ. मैथ्यूज ने कहा कि एक घंटे टीवी देखने की अपेक्षा हल्की चहलकदमी की जा सकती है या घर का काम भी किया जा सकता है। उन्होंने ऑस्टिन, टेक्सास में अमेरिकन असोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस कॉन्फ्रेंस में कहा कि घर से बाहर जाने या कुछ कम करने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है टीवी।

खाली बैठना नुकसानदेह
डॉ. मैथ्यूज का कहना है कि कुछ न करना या खाली बैठना सेहत के लिए सर्वाधिक नुकसानदेह होता है। हफ्ते में पांच घंटे तक हल्का कामकाज और दो से ढाई घंटे मे भारी मेहनत का काम करने सेहत के लिए अच्छा है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक काम करने से न सिर्फ छरहरी काया बनी रहती है, बल्कि असमय मौत का खतरा भी कोसों दूर रहता है।


हृदय संबंधी बीमारी, आघात, टाइप2 डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, मस्तिष्क संबंधी बीमारियां, सांस संबंधी बीमारियां और कैंसर से मौत का खतरा बढ़ जाता है।

असमय मौत का खतरा होगा कम
सात से साढ़े सात घंटे तक हल्के से भारी काम या व्यायाम किया जा सकता है। इससे असमय मौत की आशंका 20 फीसदी तक घट जाती है।