दुमका। अज्ञात बदमाशों ने हथियार के दम पर पेट्रोल पंप से 2.30 लाख रुपए लूट लिए। घटना गुरुवार सुबह जिले के बाबा बासुकीनाथ स्थित पेट्रोल पंप की है। बाइक सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार नोनीहाट के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बाबा बासुकीनाथ फ्यूल पर दो नकाबपोश बदमाश एक बाइक से पहुंचे। दोनों हथियारों से लैस थे। वे कैश काउंटर में घुसे और वहां बैठे कर्मचारी पर बंदूक तान दी। पैसे की मांग करने लगे। काउंटर में रखे 2.30 लाख रुपए बैग में रखकर फरार हो गए।