
dead
दुमका। प्यार में हारने के बाद एक प्रेमी ने नवविवाहिता को मिठाई में जहर मिलाकर खिला दी। जिसके खाने से नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवती के पिता के बयानानुसार आरोपी के श्रीकांत के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त घटना सरैयाहाट थाना स्थित रामतरी गांव की है। जहां एक युवक श्रीकांत महतो नवविवाहिता 19 वर्षीया आरती कुमारी से प्रेम करता था। आरती के पिता अमीन महतो इसके खिलाफ थे। जिसके बाद आरती के पिता ने उसकी शादी भागलपुर जिला के बौंसी थाना स्थित सकरी गांव में कर दी थी।
आरती रविवार शाम चार बजे ससुराल लौटने वाली थी, लेकिन श्रीकांत ने मिठाई में जहर मिलाकर उसे खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया है कि श्रीकांत से गांव के लोग परेशान हैं। इसके पूर्व भी उसके प्रेम में फंसकर एक युवती की मौत हो चुकी है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
