
Bilaspur train
दुमका। हावड़ा-नई दिल्ली मेन रेलखंड पर सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे एक बड़े 16 पहिया ट्रेलर की टक्कर से रेल फाटक टूटने से डाउन लाइन ओवर हेड हाईटेंशन लिंक क्षतिग्रस्त हो गया। इससे ट्रेनों का संचालन करीब दो घंटे रूका रहा।
घटना सालानपुर और रूपनारायणपुर रेलवे स्टेशन के बीच देंदुआ रेलफाटक पर पर हुई। रेलवे सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त लॉरी और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
शाम करीब साढ़े 4 बजे मरम्मत कार्य के बाद इस रूट पर रेल सेवा बहाल की जा सकी। इस दौरान डाउन लाइन की मालगाड़ी समेत कई यात्री ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
घटना के कारण आधा घंटा तक अप लाइन पर भी रेल सेवा बाधित रही। डाउन लाइन की ट्रेनों में पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस जामताड़ा, आनंद बिहार- कोलकाता एक्सप्रेस विद्यासगर रेलवे स्टेशन और मालगाड़ियां चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के बाहर खड़ी रही।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
