
डूंगरपुर। जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रतनपुर बॉर्डर पर एक कार से 300 किलो चांदी एवं 24 लाख 19 हजार 640 रुपए कैश बरामद कर दो आरोपियों को डिटेन किया हैं। आरोपी चांदी एवं कैश आगरा से राजकोट गुजरात ले जा रहे थे। बरामद चांदी की कीमत 2 करोड़ तीस लाख बताई जा रही है।
आरोपियों ने चांदी एवं केश को कार की डिग्गी में एक गुप्त केबिन बनाकर छिपा रखा था।सूचना पर बिछीवाड़ा पुलिस के साथ राजस्थान-गुजरात पुलिस ने नाकाबंदी की। शंका पर एक कार को रुकवाया गया। उसमें कार चालक सहित दो जने थे। दोनों ने स्वयं को गुजरात जाना बताया।
तलाशी लेने पर उसमें चांदी के साथ कैश था। पुलिस ने आरोपी जामनगर गुजरात के अनिश पुत्र प्रभुदास हरसोला एवं राजकोट गुजरात के रमेश पुत्र देवराज को डिटेन किया। पुलिस को चांदी का वजन करने व नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगवाना पड़ा। चांदी का वजन तौलने पर 300 किलोग्राम व 24 लाख 19640 रुपए जब्त किए।
Published on:
28 Sept 2023 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
