1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ी 300 किलो चांदी, 24 लाख कैश भी बरामद, दो आरोपी डिटेन

जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रतनपुर बॉर्डर पर एक कार से 300 किलो चांदी एवं 24 लाख 19 हजार 640 रुपए कैश बरामद कर दो आरोपियों को डिटेन किया हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
300 kg silver caught at Ratanpur border

डूंगरपुर। जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रतनपुर बॉर्डर पर एक कार से 300 किलो चांदी एवं 24 लाख 19 हजार 640 रुपए कैश बरामद कर दो आरोपियों को डिटेन किया हैं। आरोपी चांदी एवं कैश आगरा से राजकोट गुजरात ले जा रहे थे। बरामद चांदी की कीमत 2 करोड़ तीस लाख बताई जा रही है।

आरोपियों ने चांदी एवं केश को कार की डिग्गी में एक गुप्त केबिन बनाकर छिपा रखा था।सूचना पर बिछीवाड़ा पुलिस के साथ राजस्थान-गुजरात पुलिस ने नाकाबंदी की। शंका पर एक कार को रुकवाया गया। उसमें कार चालक सहित दो जने थे। दोनों ने स्वयं को गुजरात जाना बताया।

तलाशी लेने पर उसमें चांदी के साथ कैश था। पुलिस ने आरोपी जामनगर गुजरात के अनिश पुत्र प्रभुदास हरसोला एवं राजकोट गुजरात के रमेश पुत्र देवराज को डिटेन किया। पुलिस को चांदी का वजन करने व नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगवाना पड़ा। चांदी का वजन तौलने पर 300 किलोग्राम व 24 लाख 19640 रुपए जब्त किए।