Dungarpur News: परिवारजन खेतों में काम करने गए थे। इस दौरान सुहानी घर पर अकेली थी। इस बीच सुबह साढ़े नौ बजे बहन रविना बकरियां चरा कर घर लौटी, तो सुहानी फंदे पर लटक रही थी।
10th Student Suicide Case: डूंगरपुर के सदर थाना अंतर्गत गोकुलपुरा क्षेत्र की एक छात्रा दसवीं कक्षा में उम्मीद से कम अंक आने पर घर में फंदे से लटक गई। परिजन चिकित्सालय लेकर पहुंचे यहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।
पुलिस को दी रिपोर्ट में प्रेमशंकर पुत्र रमेश कटारा ने बताया कि उसकी बहन सुहानी कटारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुरा में अध्ययनरत थी तथा बुधवार शाम को ही दसवीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। पर, उसे और अधिक अंक की उम्मीद थी। ऐसे में वह काफी अवसाद में आ गई।
रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को परिवारजन खेतों में काम करने गए थे। इस दौरान सुहानी घर पर अकेली थी। इस बीच सुबह साढ़े नौ बजे बहन रविना बकरियां चरा कर घर लौटी, तो सुहानी फंदे पर लटक रही थी।
बहन को फंदे पर लटकते देख रवीना चिल्लाई। इस पर सभी परिवारजन तुरंत घर पहुंचे और सुहानी को चिकित्सालय लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने बहन की जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। इधर, दोपहर बाद मृतका का परिवारजन से गमगीन आंखों से अंतिम संस्कार किया। सुहानी के असमय ही निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, परिवारजन को ढाढस बंधाने वाले भी पहुंचे। पर, वह भी दुखी हो गए।
सुहानी के भाई प्रेमशंकर ने बताया कि बहन सुहानी परिवार की लाड़ली बेटी थी। वह पढ़ने में भी होशियार थी तथा वह परीक्षा दौरान कड़ी मेहनत कर रही थी। उसे विश्वास था कि वह अच्छे अंक बनाकर सरकार की स्कूटी योजना से लाभान्वित होगी तथा परिवार को स्कूटी देगी। बुधवार शाम को परिणाम देखते ही वह उदास हो गई थी। परिवारजन ने अगली बोर्ड परीक्षा में और मेहनत करने की बात कही थी। पता नहीं था कि गुरुवार का दिन ऐसा आएगा।