
फोटो पत्रिका
डूंगरपुर जिले के बलवाड़ा गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बारात की रस्में पूरी होने से पहले ही वापस लौट गई। मामला उस वक्त बिगड़ गया, जब दुल्हन के भाई ने अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मिलकर दूल्हे को कमरे में ले जाकर बेरहमी से पीटा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बारातियों में शामिल कनकमल ने बताया कि पाटिया बलिचा से विजेश की बारात बलवाड़ा आई थी। बारातियों को एक कमरे में ठहराया गया था। इसी दौरान दुल्हन का भाई कुछ लोगों के साथ आया और दूल्हे को कमरे में ले जाकर पीटने लगा। मारपीट के बाद आरोपी फरार हो गए।
घायल दूल्हे को लोग डूंगरपुर जिला चिकित्सालय ले गए, लेकिन गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। दूल्हे को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। दूल्हे के चोटों को देखते हुए परिजन सदमे में हैं और शादी समारोह को तत्काल रद्द कर दिया गया। बारात बिना फेरे हुए ही अपने गांव लौट गई।
दूल्हा पक्ष ने इस मामले में कोतवाली थाने में दुल्हन के भाई के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मारपीट का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
Published on:
12 Dec 2025 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
