11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress Protests : डूंगरपुर में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, आश्वासन के बाद 19वें दिन धरना हुआ समाप्त

Congress Protests : डूंगरपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कल€ट्रेट के बाहर मनरेगा में रोजगार और फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा धरना बुधवार को 19वें दिन समाप्त हो गया।

2 min read
Google source verification
Dungarpur Congress workers Violent protests and sit-in demonstration ended on 19th day after receiving assurances

फाइल फोटो पत्रिका

Congress Protests : डूंगरपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कल€ट्रेट के बाहर मनरेगा में रोजगार और फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा धरना बुधवार को 19वें दिन समाप्त हो गया, लेकिन इससे पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष व विधायक गणेश घोघरा की ओर से सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किए गए महापड़ाव से आंदोलन उग्र हो गया।

दोपहर तक कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल-कुंडी थाप पर नाचते-गाते सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार व प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। स्थिति ऐसी बनी की वार्ता के लिए अधिकारियों के बाहर नहीं आने पर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए एवं बेरिकेड्स लांघ कर कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया, लेकिन कुछ देर बाद अधिकारियों के वार्ता के लिए बाहर आने एवं रोजगार के आश्वासन पर मामला शांत हुआ एवं धरना समाप्त करने की घोषणा की।

उग्र प्रदर्शन व हाइवे जाम विधायक

गणेश घोघरा की घोषणा पर बुधवार दोपहर 12 बजे से जिले भर से सैकड़ों ग्रामीण रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। भीड़ के कारण स्टेट हाइवे रतलाम-स्वरूपगंज 927ए लगभग चार घंटे तक दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहा, जिससे आमजन को परेशानी हुई।

अधिकारी वार्ता के लिए बाहर आए, दिया आश्वासन

दोपहर करीब ढाई बजे विधायक गणेश घोघरा ने कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन उग्र कर दिया। उन्होंने बैरिकेड्स पर चढ़कर कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने रोककर समझाइश की। विधायक ने उच्च अधिकारियों को बाहर बुलाने की मांग की। करीब तीन बजे जिला परिषद सीईओ हनुमंत सिंह राठौड़, एसीईओ अनिल पहाड़िया, एसडीएम सोनू गुर्जर और एडीएम दिनेश धाकड़ बाहर आए एवं वार्ता की। साथ ही आवश्यक आश्वासन दिया।

डबल इंजन की सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान आमसभा में विधायक गणेश घोघरा ने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिले में रोजगार और फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिलने से गरीब और किसान परेशान हैं। एक माह पहले ज्ञापन दिया था, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। रोजगार न मिलने के कारण जिलेवासी गुजरात पलायन कर रहे हैं, जहां उनके साथ अत्याचार हो रहा है।