10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष्मान कार्ड पर नया अपडेट, इस जिले में बनेंगे सवा आठ लाख कार्ड

Ayushman Card New Update : आयुष्मान कार्ड पर नया अपडेट। डूंगरपुर जिले में सवा आठ लाख कार्ड बनेंगे। साथ ही आयुष्मान कार्ड का वितरण भी शुरू कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
dungarpur.jpg

Dungarpur

Ayushman Card New Update : डूंगरपुर में आयुष्मान कार्ड पर नया अपडेट। सीएमएचओ डा. अलंकार गुप्ता ने बताया जिन पात्र सदस्यों की ई केवाईसी हो चुकी है। उन्हें आयुष्मान कार्ड देना शुरू कर दिया गया है। एसीएमएचओ डा. विपीन मीणा ने बताया कि अब तक 2753 शहरी क्षेत्र के आयुष्मान कार्ड राज्य स्तर से प्राप्त हुए हैं। उन्हें आशा सहयोगिनियों के माध्यम से घर-घर वितरित किए जा रहे हैं। जिले के पात्र 8 लाख 27 हजार 104 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए जिले में पात्र परिवारों की ई-केवाईसी करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसमें से 5.76 लाख से अधिक लोगों की ई-केवाईसी का कार्य किया जा चुका है, जो लक्ष्य का लगभग 70 प्रतिशत है।



एसीएमएचओ डा. विपीन मीणा ने बताया कि साथ ही योजनान्तर्गत अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में डे-केयर पैकेज की सुविधा भी उपलब्ध है। योजनान्तर्गत राज्य में 1732 एवं जिले में मेडिकल कॉलेज, चिकित्सालय एवं 5 निजी चिकित्सा संस्थान सूचिबद्ध है, जिनमें 1806 पैकेज उपचार के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें - पीएम मोदी का तोहफा, अजमेर दिल्ली कैंट वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का किया विस्तार



चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में शहरी क्षेत्र के द्वितीय एवं तृतीय शहरी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर सामुदायिक भवन नागेन्द्र कॉलोनी, फतेहपुरा एवं सामुदायिक भवन सिन्टेक्स चौराहा का उद्घाटन सोमवार को सांसद कनकमल कटारा, सभापति अमृतलाल कलासुआ, सभापति अमृत कलासुआ, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी आदि मंचासीन अतिथि थे। अतिथियों ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जन-जन के स्वास्थ्य को लेकर सजग है।

यह भी पढ़ें - CAA : राजस्थान को विशेष अधिकार, हिंदू शरणार्थियों ने मनाया जश्न