
जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग ने रेलवे स्टेशन पर आने वाली महिला यात्रियों के लिए बेबी फीडिंग रूम बनाकर रेलवे प्रशासन को सुपुर्द किया। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा ने बताया कि डंगरपुर रेलवे स्टेशन से अब रेल से यात्रा करने वाली महिलाओं को पूर्णतः सुरक्षा प्रदान की जाएगी। रेलवे स्टेशन अब मदर फ्रेंडली बन गया है।
बेबी फीडिंग रूम में एक बैच, एक टेबल, एक कुर्सी, पंखा, ट्यूब लाईट एवं डस्टबिन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि रूम की आन्तरिक दीवारों की सजावत बेबी फ्रेंडली एवं बाहरी दीवारों की सजावट स्टेशन अनुकूल सुन्दरतम की गई है। नवजात व छोटे शिशुओं की माताओं को इस कक्ष में शिशुओं को स्तनपान कराने में सुविधा मिलेगी।
मीणा ने स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार को सुपुर्दगी पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण के उप निदेशक अशोक शर्मा, जितेन्द्र कुमार मीणा, मालिका बासु, यूएन वूमन, पूजा माखिजा, विजयमाला गहलोत, मोहित मीणा, रमणलाल आदि उपस्थित रहे।
जयपुर-असारवा ट्रेन में 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी
डूंगरपुर. रेलवे ने अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-असारवा ट्रेन में एक डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12981/12982, जयपुर-असारवा-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 3 मई से 2 जून तक तक तथा असारवा से 4 मई से 3 जून तक तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
Read More :
Published on:
02 May 2023 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
