
file photo
डूंगरपुर. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में पार्टी विधायकों के संभावित झुकाव को भांप कर मतदान के ठीक पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष डा. वेलाराम घोघरा ने चौरासी व सागवाड़ा विधायकों को व्हिप जारी कर राज्यसभा चुनाव के मतदान में भाग नहीं लेने और तटस्थ रहने के निर्देश जारी किए हैं।
चौरासी विधायक राजकुमार रोत और सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद डेण्डोर को जारी व्हिप में प्रदेशाध्यक्ष डा. घोघरा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में आम मतदाताओं ने आपको विधानसभा में भेज कर इतिहास रचा। जनता की मांगों को आपने विधानसभा में पूरजोर ढंग से उठाया। पार्टी ने संकटकालीन सत्र में कांग्रेस का साथ दिया। 14 अप्रेल २०१९ को उदयपुर में रैली कर जनता की ३२ सूत्री मांगे भी राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजी। १८ जुलाई २०२० को मुख्यमंत्री को हाथों हाथ १७ सूत्री मांग पत्र दिया। ०२ अक्टूबर २०२० को शिक्षक भर्ती २०१८, कांकरी डूंगरी प्रकरण पर उच्च स्तरीय जांच के लिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस मामले में एसआईटी गठन के अलावा मतदाताओं की भावनाओं के अनुरुप समय-समय पर कई ज्ञापन, मांग पत्र दिए, लेकिन आज तक उनकी अनदेखी ही कीगई है। राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर कांकरी डूंगरी व अन्य प्रकरणों में दर्ज मुकदमे वापस लेने के आदेश देने सहित अन्य मांगों के निस्तारण की आवश्यकता पर जोर दिया, लेकिन उस पर कोई ठोस ध्यान नहीं दिया गया। डा. घोघरा ने दोनों विधायकों को व्हिप के जरिए निर्देशित किया इन सभी बिन्दूओं को ध्यान में रखते हुए वे राज्यसभा चुनाव के मतदान भाग नहीं लेकर तटस्थ रहें।
गौरतलब है कि बीटीपी विधायकों ने मंगलवार को उदयपुर पहुंच कर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। इसके बाद सीएमओ की ओर से जारी वक्तव्य में बीटीपी विधायकों का समर्थन कांग्रेस के साथ होने का दावा किया गया था। वहीं दोनों विधायकों का रूख भी समर्थन के मामले में सकारात्मक नजर आ रहा है। ऐसे में अब पार्टी की व्हिप जारी होने से एक बार फिर ऊहापोह की स्थिति बन रही है। इस बीच दोनों विधायकों के मोबाइल स्वीच ऑफ होने से उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
‘व्हिप नहीं मानी तो होगी नियमानुसार कार्रवाई’
&सरकार ने अब तक पार्टी की किसी भी मांग पर सकारात्मक रूख नहीं दिखाया है। साढ़े तीन सालों से जनता की मांगों को दरकिनार ही किया है, जबकि पार्टी ने संकट के समय सरकार बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। दोनों विधायकों से चर्चा करने पर वे स्वयं के डूंगरपुर में होना बताते रहे, जबकि मीडिया से पता चला कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्हें सीएम से लिखित आश्वसन लेने को भी कहा है। इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष महेशभाई वसावा के निर्देश पर दोनों विधायकों को व्हिप जारी कर दी है। पालना नहीं करने पर पार्टी विधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। डा. वेलाराम घोघरा, प्रदेशाध्यक्ष बीटीपी
Published on:
08 Jun 2022 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
