टोल टैक्स प्लाजा का निरीक्षण करने गए थे
पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य अभी अधूरा है। ऐसे में टोल लिया जाना गलत है। पूरी सड़क के निर्माण के बाद टोल लिया जाए तो अच्छा रहेगा। विधायक डेचा ने कहा कि उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन सड़क कार्य अभी बाकी है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तकनीकी कार्य बाकी होने की जानकारी देते हुए अभी उद्घाटन नहीं हो पाने की जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार ने बताया कि टोल टैक्स प्लाजा का निरीक्षण करने गए थे। उद्घाटन के बारे में उनके पास किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। टोल टैक्स प्लाजा का निरीक्षण कर वापस लौट आए।
नाराज हुए लोग
टोल टैक्स प्लाजा के उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत पाड़ला हांड़लिया के सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच और ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को नहीं बुलाए जाने पर रोष व्यक्त किया। नहीं बुलाने पर नाराज सरपंच तुलसी मालीवाड़ ने बताया कि जब से 927ए का कार्य शुरू हुआ था तभी से ग्रामीण मदद करते आ रहे हैं। पाड़ला हांड़लिया की ओर से दी गई भूमि पर ही टोल प्लाजा बना है। उद्घाटन समारोह के लिए तैयार किए गए आमंत्रण पर नाम नहीं लिखने से सभी नाराज हो गए। सरपंच मालीवाड़ ने बताया कि ठेकेदार पाड़ला हांड़लिया की भूमि पर कैंप बना निवास कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से आमंत्रण पत्र छपवाकर वितरित किए गए लेकिन मौके पर टोल टैक्स प्लाजा पर लगे बोर्ड पर वाहनों की दर अंकित नहीं की गई। पूर्व की भांति बिना दर लिखे बोर्ड ही दिखाई दिए।