scriptकार्ड छपे, बंटे भी, कई नेता पहुंचे लेकिन नहीं हुआ उद्घाटन समारोह, नाराज हुए लोग | Patrika News
डूंगरपुर

कार्ड छपे, बंटे भी, कई नेता पहुंचे लेकिन नहीं हुआ उद्घाटन समारोह, नाराज हुए लोग

दो स्थानों पर ओवरब्रिज का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जब राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है ऐसे में वाहनों से टोल लिया जाना उचित नहीं है।

डूंगरपुरDec 13, 2024 / 03:26 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: डूंगरपुर-बांसवाड़ा सड़क मार्ग का कार्य अधूरा होने के कारण गुरुवार को ग्राम पंचायत पाड़ला हांड़लिया में बनाए गए टोल टैक्स प्लाजा का उद्घाटन नहीं हो पाया। अब इस मार्ग का कार्य पूर्ण होने पर टोल टैक्स प्लाजा शुरु हो पाएगा। पाड़ला हांड़लिया में बनाए गए टोल टैक्स प्लाजा के गुरुवार को उद्घाटन समारोह को लेकर आमंत्रण पत्र सामने आया है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक शंकरलाल डेचा को बनाया था। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार को करनी थी। विशिष्ठ अतिथि के रुप में पूर्व सांसद कनकमल कटारा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, सागवाड़ा प्रधान ईश्वर लाल सरपोटा एवं भाजपा सिद्धनाथ मंडल अध्यक्ष पवित्रा जोशी को आमंत्रित किया गया था। टोल टैक्स वसूलने से पहले अधिकारियों से जब इस संबंध में बात की गई तो किसी भी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए। पूर्व सांसद कनकमल कटारा को इस समारोह में बुलाया गया। लेकिन वे 11बजे तक भी नहीं पहुंचे। आयोजन में सांसद राजकुमार रोत को नहीं बुलाया। वर्तमान में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागवाड़ा बायपास का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। दो स्थानों पर ओवरब्रिज का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जब राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है ऐसे में वाहनों से टोल लिया जाना उचित नहीं है।

टोल टैक्स प्लाजा का निरीक्षण करने गए थे

पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य अभी अधूरा है। ऐसे में टोल लिया जाना गलत है। पूरी सड़क के निर्माण के बाद टोल लिया जाए तो अच्छा रहेगा। विधायक डेचा ने कहा कि उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन सड़क कार्य अभी बाकी है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तकनीकी कार्य बाकी होने की जानकारी देते हुए अभी उद्घाटन नहीं हो पाने की जानकारी दी। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार ने बताया कि टोल टैक्स प्लाजा का निरीक्षण करने गए थे। उद्घाटन के बारे में उनके पास किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। टोल टैक्स प्लाजा का निरीक्षण कर वापस लौट आए।

नाराज हुए लोग

टोल टैक्स प्लाजा के उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत पाड़ला हांड़लिया के सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच और ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को नहीं बुलाए जाने पर रोष व्यक्त किया। नहीं बुलाने पर नाराज सरपंच तुलसी मालीवाड़ ने बताया कि जब से 927ए का कार्य शुरू हुआ था तभी से ग्रामीण मदद करते आ रहे हैं। पाड़ला हांड़लिया की ओर से दी गई भूमि पर ही टोल प्लाजा बना है। उद्घाटन समारोह के लिए तैयार किए गए आमंत्रण पर नाम नहीं लिखने से सभी नाराज हो गए। सरपंच मालीवाड़ ने बताया कि ठेकेदार पाड़ला हांड़लिया की भूमि पर कैंप बना निवास कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से आमंत्रण पत्र छपवाकर वितरित किए गए लेकिन मौके पर टोल टैक्स प्लाजा पर लगे बोर्ड पर वाहनों की दर अंकित नहीं की गई। पूर्व की भांति बिना दर लिखे बोर्ड ही दिखाई दिए।

Hindi News / Dungarpur / कार्ड छपे, बंटे भी, कई नेता पहुंचे लेकिन नहीं हुआ उद्घाटन समारोह, नाराज हुए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो