
Dungarpur news
डूंगरपुर। डूंगरपुर रेंज क्षेत्र में दहशत
का कारण बन चुके पैंथर की तलाश में वन विभागीय टीमें जंगलों की खाक छान रही हैं।
लगातार ट्रेकिंग के बावजूद पैंथर हाथ नहीं लग पा रहा है। चक रंगपुर के समीप बुधवार
रात को खरवर खुनिया गांव में पैंथर दिखने की सूचना पर रात 12 बजे तक विभागीय दल ने
टॉर्च की रोशनी में छानबीन की। वहीं सुबह भी रेंजर बी.एल. तंवर के नेतृत्व में दल
ट्रेकिंग के लिए पहुंचा। उधर, आंतरी रेंजर सज्जनसिंह, वनपाल देवीलाल शर्मा, रामलाल,
थावरचंद, मनु, मोगा, नानजी आदि के दल ने सुराता, चक वीरी, पगारा, लोलकपुर आदि
क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया।
चंद्रवीरसिंह, मुकेश दवे, वागचंद,
पिन्टू यादव, हर्षवर्द्धन आदि ने सरकण कोपचा के श्मसान वाला दर्रे में छानबीन की।
देर शाम तक ट्रेकिंगके बावजूद पैंथर का सुराग नहीं लगा। इसी तरह चक रंगपुर में
बच्चे को दबोचने के घटनास्थल के समीप गार्ड नाथूभाई को तैनात किया है। यहां दो
पिंजरे भी लगाए हैं। दो अन्य पिंजरे सरकण कोपचा क्षेत्र में लगाए हैं।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
