
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ डूंगरपुर क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। सबसे खास बात यह है कि दिसम्बर महीने के पहले सप्ताह में गुपचुप चुनाव करा दिए गए और घोषणा बुधवार की गई। डीसीए में 19 क्लब है जिनमें 15 ने मतदान में भाग लिया और इनमें तीन विरोधी गुट के भी साथ थे। सर्वसम्मति से गौरव को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है क्योंकि आरसीए के चुनाव भी होने वाले है, ऐसे में अब गौरव के डूंगरपुर से चुनकर जाना भी आरसीए से जोड़ा जा रहा है।
जिला क्रिकेट संघ ने घोषणा के बाद उनके स्थानीय नहीं होने के बाद भी अध्यक्ष के सवाल पर बताया गया कि डूंगरपुर जिले के आसपुर में उनका भूखंड है और वे पात्र है। पीपाड़ सिटी मूल के गौरव 3 दिसम्बर को यहां चुनाव कार्यक्रम में शामिल हुए। तब मतदान में डीसीए के 19 क्लब में से 15 क्लब ने भाग लिया, एक क्लब के पदाधिकारी का निधन होने तो अन्य तीन क्लब अनुपस्थित रहे। 15 ही क्लब ने सर्वसम्मति से गौरव वल्लभ को अध्यक्ष चुना। सूत्रों ने बताया कि उपस्थित 15 में से विरोधी गुट के तीन क्लब भी गौरव के पक्ष में रहे।
गौरव के अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव बीसीसी क्लब सचिव विजय कलाल ने रखा तो डीसीए के कोषाध्यक्ष जावेद ने उनका समर्थन किया। इससे 2022-26 के टर्म के लिए चुनाव जून 2022 में हुए तब सुशील जैन सचिव चुने गए थे और अध्यक्ष का पद नामांकन नहीं आने से खाली रहा था। सूत्रों के अनुसार नवम्बर में ही तय हो गया था कि डूंगरपुर डीसीए का अध्यक्ष पद पर गौरव को लड़ाया जाएगा। उनके अध्यक्ष बनने में पूर्व आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी की अहम भूमिका रही है। अब गौरव वल्लभ की किकेट पिच पर आगे आरसीए में क्या जिम्मेदारी होगी इसका सबको इंतजार है।
नीचे वीडियो देखे....
Published on:
15 Dec 2022 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
