
Dungarpur Cyber Thug Arrested: डूंगरपुर। जिले में चल रहे साइबर शील्ड ऑपरेशन के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने पिंडावल गांव में कार्रवाई कर खेत में मचान बनाकर उस पर बैठकर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी देश के विभिन्न राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। यह आरोपी अभी तक एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। साइबर थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि साइबर सेल के कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह को सूचना मिली थी।
कुछ लोग आसपुर सोम कमला आम्बा बांध के पेटे के पास पिंडावल गांव में एक खेत में मचान बनाकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। टीम मौके पर पहुंची तो एक पेड़ पर ऊंचाई पर एक मचान बना हुआ था। यहां बैठे कुछ युवा मोबाइल पर चेटिंग कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को चारों तरफ से घेरकर मचान से नीचे उतारा।
पुलिस ने पिंडावल निवासी दलजी पाटीदार, बोडीगामा बड़ा के डायालाल पाटीदार, कमलेश पाटीदार, परीक्षित पाटीदार, हितेश पाटीदार, पिंडावल के जितेंद्र पाटीदार, लोहारिया निवासी राजेश पाटीदार व राहुल डामोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 मोबाइल, 22 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए है।
साइबर थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन विज्ञापन महानगरों में देते थे। विज्ञापनों के नीचे मोबाइल नंबर लिख देते हैं। इस पर जब कोई नंबर पर संपर्क करता तो, वह उसके मोबाइल में लड़कियों के फोटो के साथ भेजते थे।
इसके बाद युवक की ओर से फोटो पसंद करने पर आधी राशि ऑनलाइन जमा करवा दी जाती थी। जिसके बाद एक स्थान भेजकर वहां पहुंचने पर बकाया तय राशि जमा करवाने के लिए कहा जाता था। पूरी राशि मिलने के बाद नंबर ब्लॉक कर खाते आई राशि दूसरे खांते में ट्रांसफर कर देते थे।
Published on:
31 Jan 2025 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
